2018-01-08 16:14:00

7 जनवरी, येसु का बपतिस्मा तथा पूर्वी ख्रीस्तीयों के लिए क्रिसमस


वाटिकन सिटी, सोमवार 8 जनवरी 2018 (रेई) :  काथलिक कलीसिया ग्रेगोरियन कलेंडर के अनुसार 6 जनवरी को प्रभु प्रकाश के त्योहार मनाने के बाद आने वाले रविवार को येसु का बपतिस्मा का त्योहार मनाती है। इस वर्ष कलीसिया ने रविवार 7 जनवरी को येसु का बपतिस्मा का त्योहार मनाया। इस दिवस पर संत पापा ने ट्वीट प्रेषित कर सभी ख्रीस्तीयों को बपतिस्मा में प्राप्त विश्वास के प्रकाश से जीवन को जीने की प्रेरणा दी।

संदेश में उन्होंने लिखा,″बपतिस्मा को 'प्रकाश' भी कहा जाता है, क्योंकि विश्वास दिल को उजागर करती है और हमें उस प्रकाश में चीजों को अलग तरह से देखने के लिए प्रेरित करती है।″

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 7 जनवरी को पूर्वी कलीसिया के ख्रीस्तीयों को ख्रीस्त जयंती की शुभकामनायें दी जिन्होंने जुलियन कालेंडर के अनुसार ख्रीस्त जयंती का त्योहार मनाया। संत पापा ने कहा, मैं आपको हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ कि यह खुशियों से भरा उत्सव हम सभी ख्रीस्तीयों के बीच आध्यात्मिक उत्साह और एकता का स्रोत बने, जो उन्हें प्रभु और उद्धारकर्ता मानते हैं।"

संत पापा ने 8 जनवरी के ट्वीट में लिखा, ″आनन्द, प्रार्थना और कृतज्ञता ये तीन मनोभाव हैं जो विश्वस्त रूप से ख्रीस्तीय जीवन जीने में सहायक हैं।″  








All the contents on this site are copyrighted ©.