2018-01-06 15:33:00

संत पापा ने लेबनान के नये राजदूत से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 जनवरी 2018 ( वीआर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 5 जनवरी 2018 को वाटिकन के लिए लेबानोन के नये राजदूत अंतोनियो रैमन्ड अंद्रेय के प्रत्ययपत्र स्वीकार किया।

श्री अंद्रेय का जन्म 9 अप्रैल 1954 को नेवार में हुआ। उत्तरी लेबनान के त्रिपोली में कार्मेल फादरों के स्कूल में प्राइमरी और हाई स्कूल की शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद वे 1981 में अमेरिका के टेकसास विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र में स्नातक की शिक्षा पाई। 1985 में वाशिंगटन के अमेरिकन विश्वविद्यालय में स्नात्केत्तर की डिग्री हासिल की।

श्री अंद्रेस ने लेबनान की संस्कृति और राजनीतिक व्यवस्था, और पूर्व के ख्रीस्तीयों की सांस्कृति पर अनेक विश्वविद्यालयों और सामाजिक संस्थानों में कई सम्मेलनों का आयोजन किया है। वे तीन बच्चों के पिता हैं और वे अरबी, फ्रेंच, अंग्रेजी और स्पानी भाषाएँ बोलते हैं।

श्री अंद्रेस अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले निम्नलिखित पदों पर अपनी सेवाएँ दी हैं :

- वाशिंगटन डीसी में लेबनान दूतावास के आधिकारी

- मेरोनाइट लीग की कार्यकारी समिति के सदस्य

- मेरोनाइट लीग के अध्यक्ष

- विश्व में मेरोनाइट फाउंडेशन में विदेशी संबंधों के निदेशक

- सन् 2013 के बाद से अब तक अर्जेंटीना में लेबनान के राजदूत








All the contents on this site are copyrighted ©.