2018-01-06 14:57:00

ज्योतिषियों की तरह ईश्वर की खोज करें


वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 जनवरी 2018 (रेई): 6 जनवरी "एपी फनी" या प्रभु प्रकाश का महापर्व। यह पर्व ईश पुत्र येसु का गैरयहूदियों के बीच प्रकट होने की घटना की याद में मनायी जाती है। कलीसिया इस दिन बालक येसु के दर्शन हेतु तारे का अनुसरण करते हुए दूर देश से तीन ज्योतिषियों के आगमन की घटना का स्मरण करती तथा विश्वास करती है कि इस घटना के द्वारा ईश्वर के पुत्र येसु ने अपने को न केवल यहूदियों किन्तु दुनिया के अन्य लोगों के बीच भी प्रकट किया।

संत पापा ने इस पर्व के उपलक्ष्य में एक ट्वीट प्रेषित कर कहा, "ज्योतिषियों की तरह, विश्वासी विश्वास के माध्यम से ईश्वर की खोज अत्यन्त छिपे हुए स्थलों में भी करने के लिए संचालित होते हैं यह जानते हुए कि प्रभु उनका इंतजार करते हैं।"  

इस त्यौहार के उपलक्ष्य में इटली में विभिन्न नगर पालिकाओं के लोग ज्योतिषियों के वेश में परेड के साथ संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित होते हैं। जहाँ वे संत पापा के साथ देवदूत प्रार्थना में भाग लेते हैं। वे अपने साथ संत पापा के लिए प्रतीकात्मक उपहार लेकर आते हैं जैसा कि तीन ज्योतिषियों ने बालक येसु को उपहार भेंट किया था।

संत पापा फ्राँसिस रविवार 7 जनवरी को येसु के बपतिस्मा महापर्व के अवसर पर वाटिकन के सिस्टीन चैपल में बच्चों को बपतिस्मा संस्कार प्रदान करें।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार बच्चों को बपतिस्मा संस्कार ख्रीस्तयाग के दौरान दिया जाएगा। ख्रीस्तयाग रोम समयानुसार 9.30 बजे आरम्भ होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.