2018-01-04 16:43:00

चिली एवं पेरू में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा से लोगों की उम्मीदें


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 4 जनवरी 2018 (रेई): चिली एवं पेरू में संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा की बेसब्री से इंतजार हो रही है। वे 15 से 18 जनवरी तक चिली की तथा 18 से 22 जनवरी तक पेरू की यात्रा करेंगे।

रोम स्थित सन पेद्रो कनिसियो समुदाय के जेस्विट फादर गोनजालो सिलवा ने वाटिकन न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "चिली बड़ी आशा के साथ संत पापा की यात्रा का इंतजार कर रहा है। यह एक प्रेरितिक दौरा है ताकि वे वहाँ के लोगों को येसु ख्रीस्त, सुसमाचार एवं कलीसिया में विश्वास हेतु प्रोत्साहन एवं सुदृढ़ता प्रदान कर सकें।"

चिली वासी फादर गोनजालो ने इस बात की पुष्टि दी कि "संत पापा चिली में जो परिदृश्य प्राप्त करेंगे वह पहले की प्रेरितिक यात्रा की तुलना में काफी बदला हुआ है। 30 सालों में चिली की कलीसिया एवं समाज का अब एक नया चेहरा है एवं वह नई चुनौतियों का सामना कर रहा है, खासकर, कलीसियाई क्षेत्र में। यही कारण है कि इस भूभाग में कलीसिया के प्रति विश्वसनीयता को पुनः वापस लाना महत्वपूर्ण है।"  

पेरू के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष सलवादोर पिनेइरो गारचा कालदेरोन भी संत पापा की यात्रा को विश्वास में बढ़ने का अवसर के रूप में देख रहे हैं उन्होंने वाटिकन न्यूज़ से कहा, "संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा ने हमें आशा से भर दिया है सचमुच उनके शब्द हमें समस्याओं से बाहर आने हेतु प्रोत्साहन प्रदान करेगा तथा विश्वास में बढ़ने हेतु मदद करेगा।"   

उन्होंने भी इस बात की पुष्टि दी कि "पेरू के लोग पेरू के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के निर्देशन में बैठकों और प्रार्थनाओं के साथ तैयारियाँ कर रहे हैं एवं सबसे बढ़कर वे आशा में एक हैं एवं येसु के प्रेम, माता मरियम के प्रति गहरी श्रद्धा एवं संत पापा के प्रति भावनात्मक स्नेह को प्रकट कर रहे हैं।"   

संत पापा चिली में संतियागो, तेमुको और इक्वीक्वे शहरों को दौरा करेंगे जबकि पेरू में लीमा, पुवेरतो, मालदोनादो एवं त्रुजिल्लो शहरों का भ्रमण करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.