2017-12-30 14:53:00

संत इजिदो समुदाय द्वारा 1 जनवरी को शांति जुलूस का आयोजन


इटली, शनिवार, 30 दिसम्बर 2017 (रेई): संत इजिदो समुदाय के सदस्यों ने संत पापा फ्राँसिस के शांति संदेश के समर्थन में 1 जनवरी विश्व शांति दिवस के अवसर पर, एक जुलूस का आयोजन किया है।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि 1 जनवरी को वह विश्व, जो स्वागत करना एवं एकीकरण करना जानती है उसके समर्थन में शांति जुलूस निकाला जाएगा।

जुलूस रोम समयानुसार प्रातः 10.30 बजे रोम के लारगो जोवन्नी 23वें से शुरू होकर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण तक पहुँचेगी और संत पापा फ्राँसिस के नेतृत्व में देवदूत प्रार्थना में भाग लेगी।

जानकारी अनुसार संत इजिदो समुदाय के इस आयोजन में कई दूसरे संगठन एवं एसोसिएशन भी भाग ले रहे हैं।

51वें विश्व शांति दिवस के लिए संत पापा के संदेश की विषयवस्तु है, "विस्थापित एवं शरणार्थी: स्त्री एवं पुरूष शांति की खोज में"। संत इजिदो समुदाय ने नये वर्ष की शुरूआत अधिक मानवीय विश्व के निर्माण द्वारा करने का निमंत्रण दिया है जो स्वागत करना एवं अपने साथ शामिल करना जानती है। यही कारण है कि वर्ष के प्रथम में सभी महादेशों के सैंकड़ो शहरों में जुलूस, प्रदर्शन एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि कई लोग अब भी युद्ध से प्रभावित हैं, उन्हें अपनी मातृभूमि को जबरन छोड़ना एवं दूसरी ओर भागना पड़ रहा है तथा अनेक लोगों को हिंसा एवं आतंकवाद का शिकार होना पड़ रहा है।

कहा गया है कि विस्थापितों एवं शरणार्थियों के लिए संभावित समाधान हैं इटली तथा यूरोप के अन्य देशों में शरण लेना। इसके अलावा कई अन्य उपाय भी हैं जिनको वे बनाये रखना चाहते हैं ताकि दीवार एवं विभाजन प्रबल न हो बल्कि एक सहअस्तित्व की संस्कृति को प्रोत्साहन मिले जो भविष्य को आशा के साथ देखने हेतु प्रेरित करता है।

रोम में आयोजित जुलूस में उन सभी देशों की याद की जायेगी जहाँ संघर्ष और हिंसा जारी है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.