2017-12-27 15:57:00

कनाडा के 14 शहरों में संत फ्राँसिस जेवियर के अवशेष की "तीर्थयात्रा"


एनडीसी कनाडा, बुधवार 27 दिसम्बर 2017 (वाटिकन रेडियो) : कनाडा में मिशन के संरक्षक संत फ्राँसिस जेवियर के अवशेष की तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया है। 3 जनवरी से 2 फरवरी 2018 तक, जेसुइट मिशनरी संत फ्राँसिस जेवियर का दायां हाथ जो रोम के येसु गिरजाघर में रखा गया है, कनाडा के 14 शहरों की यात्रा करेगा।

यह कनाडा के ओटावा महाधर्मप्रांत के येसु धर्मसमाजियों और कनाडा यूनिवर्सिटी के छात्रों के काथलिक आंदोलन "काथलिक क्रिस्टियन आउटरीच", की एक संयुक्त पहल है, जो सुसमाचार प्रचार में लगे हुए हैं। कनाडा काथलिक आंदोलन ने 2017 में अपनी 150 वीं वर्षगांठ मनाई जबकि ओटावा महाधर्मप्रांत ने 170 वर्ष पूरे किये हैं।

संत फ्राँसिस जेवियर का अवशेष, येसु गिरजाघर की वेदी से बहुत सावधानी से लिया जाएगा और रोम स्थित परमधर्मपीठीय बाइबिल इंस्टीट्यूट के रेक्टर कनेडियन फादर माईकल कोलारकिक की संचालन में एक सक्षम आयोग द्वारा संरक्षित किया जाएगा। ओटावा में नॉट्रडेम के महागिरजाघर में महाधर्माध्यक्ष टेर्रेस प्रेदेरगास्ट एस.जे. की अध्यक्षता में एक समारोह के साथ 2 फरवरी को तीर्थयात्रा समाप्त हो जाएगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.