2017-12-22 11:04:00

ख्रीस्त के संग साक्षात्कार पर फादर कान्तालामेस्सा का चिन्तन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 22 दिसम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित रिदेम्तोरिस मातेर प्रार्थनालय में, गुरुवार को, कैपुचिन धर्मसमाजी पुरोहित एवं धर्मशास्त्र विद्धान फादर रानियेरो कान्तालामेस्सा ने सन्त पापा फ्राँसिस तथा परमधर्मपीठीय कार्यालयों में सेवारत धर्माधिकारियों के समक्ष दूसरा आगमन कालीन चिन्तन प्रस्तुत किया।

इस तथ्य पर बल देते हुए कि ख्रीस्त के साथ साक्षात्कार हमारे जीवन को अर्थ प्रदान करता है उन्होंने कहा कि प्रभु येसु ख्रीस्त के साथ व्यक्तिगत साक्षात्कार जीवन के किसी भी क्षण हो सकता है और हमारे जीवन को सकारात्मक रूप से परिवर्तित कर देता है।

क्रिसमस महापर्व की पृष्ठभूमि में फादर कान्तालामेस्सा ने सभी ख्रीस्तीयों को आमंत्रित किया कि वे अपने हृदय के द्वारों को खोलें और उसमें ख्रीस्त को प्रवेश करने दें जिससे हम अपने ज़रूरतमन्द भाई के प्रति उदार बन सकें।

उन्होंने कहा कि जिस क्षण प्रभु येसु ख्रीस्त ने हमारे ख़ातिर क्रूस पर अपना बलिदान चढ़ाया उसी क्षण से हम सब को यह कृपा मिली है कि हम अपने भाई एवं पड़ोसी के प्रति उदारता एवं एकात्मता का प्रदर्शन करते हुए अपने जीवन को सार्थक बनायें। 

उन्होंने कहा, प्रत्येक मनुष्य के लिये जीवन का प्रारम्भ तब हुआ जब प्रभु येसु ख्रीस्त ने देहधारण किया किन्तु व्यक्ति विशेष के लिये ख्रीस्त उस क्षण जन्म लेते हैं जिस क्षण उसमें प्रभु ख्रीस्त से मिली कृपा के चेतना जागृत होती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.