2017-12-20 14:56:00

धर्मांतरण के आरोप में केरल के गिरजाघर पर हमला


तिरुवनंतपुरम, बुधवार 20 दिसम्बर 2017 (मैटर्स इंडिया) : अज्ञात लोगों ने धर्मांतरण के आरोप में केरल के गिरजाघर पर हमला किया।

यह घटना 18 दिसम्बर को यह घटना कतरमला के एचएमएस गिरजाघर में हुई जो केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 35 किमी पूर्व में स्थित है। इस घटना के कुछ समय पहले उसी गिरजे के एक पादरी पर धर्मांतरण को लेकर उसके पड़ोस में स्थित अंबोरी नामक जगह पर हमला किया गया था। कट्टरपंथियों ने दरवाजे को तोड़ कर गिरजाघर में प्रवेश किया वहाँ के फर्नीचरों को तोड़ फोड़ दिया और प्रार्थना के लिए उपयोग की जाने वाली किताबों को फाड़ डाला।

पुलिस अपराधियों के पता लगाना शुरु की है पर अभी तक पता नहीं लगा पाई है।

14 दिसम्बर को पादरी लौरेंस पर कुट्टामाला के तीन किलोमीटर दूर अंबोरी में अपने गिरजाघर के पास उससमय हमला किया गया जब वे क्रिसमस कैरोल गाने के बाद एक बच्चे को उसके घर तक पहुँचाने गये थे। वह बच्चा और उसके माता पिता हिन्दू थे पर उन्होंने ख्रीस्तीय धर्म को स्वीकार किया है।

नेयार डेम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करते वक्त पादरी ने कहा कि हमले के दौरान हमलावरों ने उन्हें धर्मांतरण के नाम लेकर उसे मारा पीटा और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पादरी लौरेंस को नेय्याट्टिक्करा जिला अस्पताल में उपचार के लिए लिया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.