2017-12-20 15:28:00

जनवरी में शुरू होगी म्यांमार के रोहिंग्यों की अपने देश में वापसी


नाईपाईताओ, बुधवार, 20 दिसम्बर 2017 (एशियान्यूज) : बांग्लादेश और म्यांमार ने जनवरी से शुरू होने वाले रोहंग्या शरणार्थियों की वापसी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। 23 नवंबर को हुए समझौते को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देशों के विदेश सचिवों ने ढाका में कल 19 दिसम्बर मुलाकात की। इस समझौते से बांग्लादेश की सीमा पर रह रहे शिविरों से शरणार्थियों की "सुरक्षित और स्वैच्छिक वापसी" का वादा किया गया है। उनमें से केवल न केवल 655 हजार पिछले अगस्त में हिंसा से विस्थापित हुए हैं, बल्कि अक्टूबर 2016 से 70 हजार से भी अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

बाग्लादेश के विदेश मंत्री ए. एच. महमूद अली के अनुसार, नए कार्यवाही समूह "दो महीने के भीतर वापसी की शुरुआत सुनिश्चित करेगी", शरणार्थियों की पहचान के सत्यापन के लिए एक समय सारणी और उनके लौटने के लिए सैन्य दल का इंतजाम करेगी।

अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठन (एमएसएफ) ने घोषित किया है कि पिछड़ी अगस्त में पश्चिमी बर्मी राज्य रखाईन में हिंसा के दौरान कम से कम 6,700 रोहंग्या मारे गए थे। जबकि म्यांमार सेना का कहना है कि उस क्षेत्र की स्थिरता सुनिश्चित करने के  दरम्यान केवल 400 लोगों की मौत हुई है। "बांग्ला आतंकवादियों" के अराकन रोहिंग्या मुक्ति सेना (अरसा) द्वारा उन्हें धमकाया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.