2017-12-19 16:17:00

कार्डिनल परोलिन इताली एकात्मता केंद्र में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 दिसम्बर 2017 (रेई): वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन शुक्रवार 22 दिसम्बर को, रोम समयानुसार संध्या 6.00 बजे रोम स्थित इताली एकात्मता केंद्र फादर मरियो पिकी में, ख्रीस्त जयन्ती के उपलक्ष्य में ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान करेंगे।  

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि ख्रीस्तयाग में चिकित्सीय समुदाय के बच्चे, बुरी लतों में पड़े युवाओं के साथ महिलाएँ, शरणार्थी तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे।

इताली एकात्मता केंद्र के अध्यक्ष रोबेरतो मिनेओ ने कहा, "हम अपने बच्चों के लिए बहुत खुश हैं कि संत पापा के प्रथम सहयोगी लगातार तीसरे वर्ष क्रिसमस इन लोगों के साथ मनायेंगे जो कई तरह की बुरी आदतों से बाहर निकलने के लिए हर रोज कोशिश करते हैं, सबसे बढ़कर ड्रग से छुटकारा पाने के लिए। इस समय खासकर, रोम में अफीम का प्रयोग बहुत अधिक पाया जा रहा है। अतः यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर तरह की नशीली चीजों को न कहा जाए तथा इस भयानक संकट को रोकने के लिए प्रभावी नीतियां लागू किये जाएँ।"

50 सालों से चल रही इस संस्था ने धन्य संत पापा पौल षष्ठम, संत पापा जॉन पौल द्वितीय तथा संत पापा फ्राँसिस का स्वागत किया है।

इसकी स्थापना सन् 1960 के दशक में फादर मारियो पिकी ने की थी जिसमें समय के साथ रोम तथा विभिन्न प्रांतीय केंद्रों में अन्य सुविधाएँ उपलब्ध की गयीं। इन केंद्रों में नशीली पदार्थों के लत में पड़े लोगों के साथ-साथ एड्स पीड़ित, वयोवृद्ध, आवासहीन, विस्थापित, शरणार्थी, शरण स्थान की खोज करने वाले लोगों एवं हिंसा के शिकार महिलाओं को सहायता दी जाती है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.