2017-12-18 16:39:00

संत पापा फ्राँसिस ने छह धर्मबहनों के रिहाई की अपील की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 दिसम्बर 2017 ( वी आर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 17 दिसम्बर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना क पाठ करने के उपरांत छह धर्मबहनों के रिहाई की अपील की जो एक महीना पहले नाईजीरिया के इगुरिआकी में अपने मठ से अपहरण कर ली गई थी।

संत पापा ने कहा,″ येसु के युखरिस्टिक हृदय की धर्मबहनों की रिहाई की अपील में मैं नाईजीरिया के धर्माध्यक्षों के साथ सहृदय शामिल होना चाहता हूँ जिनका अपहरण लगभग एक महीने पहले इगुरिआकी में उनके मठ से अपहरण कर लिया था। मैं उनके लिए और उन सभी लोगों के लिए लगातार प्रार्थना करता हूँ जो दुखदायी परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, कि इस ख्रीस्त जयंती के अवसर पर अपने घरों को वापस लौट सकें।

इसके बाद संत पापा ने धर्मबहनों के लिए भक्त समुदाय के साथ प्रणाम मरिया प्रार्थना का पाठ किया।

13 नवंबर की रात को सशस्त्र बंदूकधारियों ने मठ में प्रवेशकर उनका सारा धन और कीमती वस्तुएँ लूट लिया। और अपने साथ तीन धर्मबहनों रोसलीन ईसिओका, अलोयसियस अजयी और फ्रांसिस्स उडी को तथा धर्मबहन बनने की तैयारी कर रही तीन युवा महिलाओं को पास की नदी पर स्पीडबोट के जरिये अपहरण कर लिया।

स्थानीय प्रेस रिपोर्टों के मुताबिक, कई दिनों से वे ही बंदूकधारी इस इलाके में थे और पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी थी।

15 दिसंबर को नाईजीरिया धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने अपने बयान जारी कर कहा था कि "अंधेरे के एजेंट सशस्त्र डकैती एवं अन्य अमानवीय गतिविधियों के माध्यम से और हमारे लोगों को फिरौती के लिए अपहरण करते हैं।"

"हम हमारी बेटियों और येसु के युखरिस्टिक हृदय की धर्मबहनों के इतने लम्बे दिनों तक बंदी बनाये रखने के लिए बेहद दुखी हैं और इस कृत्य की निंदा करते हैं उनका अपहरण बेनिन शहर के पास इगुरिआकी में अपने मठ से किया गया है।"

 धर्माध्यक्षों ने कहा, "हम उन अपहरण कर्ताओं से अपील करते हैं कि वे हमारा निवेदन स्वीकार करें और उन्हें तुरंत छोड़ दें।"

हालांकि किसी ने भी छह धर्मबहनों को अगवा करने की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, फिर भी फिरौती के लिए अपहरण नाइजीरिया के कुछ हिस्सों में विभिन्न सशस्त्र आपराधिक समूहों के लिए रुपये इकट्टा करने का जरिया बन गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.