2017-12-16 15:52:00

संत पापा ने क्रिसमस कॉन्सर्ट के कलाकारों को बधाई दी


वाटिकन सिटी,शनिवार 16 दिसम्बर 2017 (वीआर,रेई) : "क्रिसमस एक ऐसा उत्सव है जो दिल से महसूस किया जाता है और दिल के ठंडेपन को दूर करता है, जो पड़ोसियों के प्रति उदासीनता की बाधाओं को दूर करता है और दूसरों के प्रति खुलेपन को प्रोत्साहित करता है। इसी वजह से आज भी हमें क्रिसमस की शांति और भाईचारे के संदेश का प्रसार करने की आवश्यकता है" उक्त बातें संत फ्राँसिस ने वाटिकन में शुक्रवार को क्रिसमस कॉन्सर्ट के 180 कलाकारों का अभिवादन कर कहा जो शनिवार की शाम को अपना प्रोग्राम प्रस्तुत करेंगे।

बच्चों के लिए कॉनसर्ट

यह चारिटी कॉनसर्ट इस वर्ष 25 वर्ष पूरा कर रहा है। वाटिकन में किये गये कॉन्सर्ट द्वारा प्राप्त राशि से पेंटीफिकल फाउंडेशन स्कोलर्स ओकुरेंतेस के अर्जेंटीना में स्थित मुख्यालय से ‘दो बच्चों की परियोजनाओं’ और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) के कोल्टन खानों में गुलाम बच्चों को मुक्त करने के कार्यक्रम को मदद दी जाएगी।

जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता

संत पापा ने प्रवर्तकों, कलाकारों और संगीत कार्यक्रम के दर्शकों को धन्यवाद दिया जो कठिनाइयों में पड़े लोगों के प्रति संवेदनशील हैं और उन्हें मदद करने के लिए तत्पर हैं। संत पापा ने कहा, ″क्रिसमस के सही अर्थ को जानने हेतु मन और दिल के दरवाजे खोलने का कला एक महत्वपूर्ण साधन है। "कलाकारों की रचनात्मकता और प्रतिभा, उनके संगीत और गायन अंतरात्मा की सबसे गहराई तक पहुंचने में सक्षम हैं।"

कोमलता

संत पापा ने कामना की कि वाटिकन का यह कॉनसर्ट "कोमलता, शांति और अभिनंदन" फैलाने का एक अवसर बने जो बेथलहम की चरणी से आती है।″ उन्होंने कहा कि 'हिंसा और युद्ध' के बीच आज के परिवेश में भूले हुए शब्द 'कोमलता' को फैलाना होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.