2017-12-15 10:51:00

व्यक्तिगत जीवन एवं वैश्विक दृष्टि का केन्द्र हैं ख्रीस्त, फादर कान्तालामेस्सा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 दिसम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित रिदेम्तोरिस मातेर प्रार्थनालय में, गुरुवार को, कैपुचिन धर्मसमाजी पुरोहित एवं धर्मशास्त्र विद्धान फादर रानियेरो कान्तालामेस्सा ने सन्त पापा फ्राँसिस तथा परमधर्मपीठीय कार्यालयों में सेवारत धर्माधिकारियों के समक्ष प्रथम आगमन कालीन चिन्तन प्रस्तुत किया। 

प्रभु येसु ख्रीस्त की जयन्ती से पूर्व पड़नेवाली आगमनकालीन अवधि के दौरान चिन्तन प्रस्तुत करते हुए फादर कान्तालामेस्सा ने कहा कि हमारे व्यक्तिगत जीवन एवं वैश्विक दृष्टि का केन्द्र होना चाहिये प्रभु ख्रीस्त। उन्होंने कहा कि हमें यह स्वीकार करना पड़ेगा कि प्रभु येसु ख्रीस्त की मानवीय एवं ईश्वरीय प्रकृति ब्रह्माण्ड एवं इतिहास, अंतरिक्ष एवं काल तथा सृष्टि एवं मानवजाति का केन्द्र बिन्दु है।

फादर कान्तालामेस्सा ने कहा कि क्रिसमस यह याद करने का उपयुक्त समय है कि येसु ख्रीस्त ने ईश पुत्र होकर भी शारीरिक रूप से इस धरती पर हम मनुष्यों के बीच देहधारण किया।  

अपने आगमनकालीन प्रथम चिन्तन में उन्होंने प्रभु ख्रीस्त एवं ब्रह्माण्ड के बीच सम्बन्ध पर प्रकाश डाला। बाईबिल धर्मग्रन्थ के उत्पत्ति ग्रन्थ के प्रथम पदों को उद्धृत कर उन्होंने कहा, "प्रारम्भ में ईश्वर ने स्वर्ग और पृथ्वी की सृष्टि की। पृथ्वी उजाड़ और सुनसान थी। अथाह गर्त्त पर अऩ्धकार छाया हुआ था और ईश्वर का आत्मा सागर पर विचरता था।"

फादर कान्तालामेस्सा ने मध्ययुग के ब्रितानी मठाध्यक्ष एलेक्ज़ेडर नेकाम द्वारा उत्पत्ति ग्रन्थ की इन पंक्तियों की व्याख्या के प्रति ध्यान आकर्षित कराया। एलेक्ज़ेडर नेकाम कहा करते थे कि पृथ्वी उजाड़ और सुनसान इसलिये थी कि शब्द यानि ख्रीस्त ने तब तक शरीर धारण नहीं किया था। हमारी धरती सुनसान पड़ी थी क्योंकि तब तक कृपा एवं सत्य ने उसमें वास नहीं किया था। वह सुनसान पड़ी थी क्योंकि तब तक उसने ईश्वरत्व के साथ सम्बन्ध नहीं जोड़ा था। हमारी पृथ्वी इसलिये सुनसान और उजाड़ पड़ी थी क्योंकि तब तक समय पूरा नहीं हुआ था और अथाह गर्त्त पर अऩ्धकार छाया हुआ था क्योंकि वह यथार्थ ज्योति जो इस धरती पर जन्म लेनेवाले प्रत्येक मनुष्य को आलोकित करती है तब तक प्रज्वलित नहीं हुई थी।"  

आगमन काल के दौरान उत्पत्ति ग्रन्थ के उक्त पदों पर चिन्तन का आग्रह करते हुए फादर कान्तालामेस्सा ने कहा कि धरती पर मानव जीवन एवं प्रभु येसु ख्रीस्त के देहधारण से जुड़े रहस्य को समझने में ये पद हमारी मदद करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.