2017-12-13 15:08:00

संत पापा ने गैर-सरकारी काथलिक संगठनों की सराहना की


वाटिकन सिटी, बुधवार 13 दिसम्बर 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पौल छठे सभागार में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के उपरांत काथलिक प्रेरित गैर-सरकारी संगठनों की बैठक 2017 फोरम के प्रतिभागियों का अभिवादन किया जो इन दिनों रोम में सम्मेलन के लिए एकत्रित हुए हैं।

संत पापा ने कहा, ″मुझे खुशी है कि आप आप दिनों बैठक के लिए रोम में जमा हुए हैं। हमारी दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में सुसमाचार की रोशनी फैलाने, मानव गरिमा की रक्षा, लोगों के संपूर्ण विकास को बढ़ावा देने और हमारे मानव परिवार के इतने सारे सदस्यों के भौतिक और आध्यात्मिक आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु आपके प्रयासों के लिए मैं अपनी गहरी सराहना व्यक्त करता हूँ। मैं आपको एक न्यायसंगत और भाईचारे की दुनिया के निर्माण हेतु कलीसिया की प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति के रूप में अन्य काथलिक गैर-सरकारी संगठनों और परमधर्मपीठ के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर और सहयोग की भावना से काम करने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ। इन दिनों आपकी वार्ता और चर्चाएँ आपके भावी कामों के लिए उपयोगी साबित हो, इसी शुभकामनाओं के साथ मैं अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देता हूँ।″








All the contents on this site are copyrighted ©.