2017-12-12 16:27:00

कार्डिनल परिषद के साथ संत पापा की बैठक


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): कार्डिनल परिषद की 22वीं सभा संत पापा फ्राँसिस के साथ 11 दिसम्बर को आरम्भ हुई। संत पापा फ्राँसिस ने 28 सितम्बर 2013 को परिषद की स्थापना की है जिसका मुख्य कार्य है विश्वव्यापी कलीसिया के प्रशासन में सहयोग देना तथा रोमी धर्माध्यक्षीय कार्यालय (रोमन कुरिया) पर अपोस्तोलिक संविधान पास्तेर बोनस को संशोधित करने के लिए एक परियोजना का अध्ययन करना। यह सभा बुधवार तक चलेगी।

कार्डिनल परिषद की पिछली सभा को, कुरिया के सुधार के लिए संत पापा को दिए गये प्रस्तावों की स्थिति पर एक अध्ययन के लिए समर्पित किया गया था। जहाँ सुसमाचार प्रचार के माध्यम के रूप में कूरिया की भूमिका तथा यह न केवल संत पापा की सेवा के लिए किन्तु स्थानीय कलीसियाओं के लिए भी, विकेन्द्रीकरण, प्रेरितिक राजदूतावास की भूमिका, वहाँ के कर्मियों का चयन, कम याजकीय बल्कि युवा एवं महिला कर्मियों के साथ अधिक अंतरराष्ट्रीय आदि इन विषयवस्तुओं पर विचार-विमर्श किया गया था।

कार्डिनल परिषद के सचिव अल्बानो के धर्माध्यक्ष मोनसिन्योर मरचेल्लो सेमेरारो ने एक साक्षात्कार में सितम्बर में हुई सभा पर प्रकाश डाला, "जहां तक रोमन कुरिया की सुधार प्रक्रिया की बात है उसका तीन चौथाई रास्ता तय किया जा चुका है। संत पापा को सौंपने हेतु प्रस्ताव लगभग तैयार हो चुका है। इसके बाद सभी विभागों के प्रस्ताव संत पापा के नियंत्रण में होंगे तथा यह उनपर निर्भर करेगा कि वे कब उन्हें लागू करेंगे। संत पापा इस समय क्रमिक कार्यान्वयन की परियोजना का अनुसरण कर रहे हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.