2017-12-09 12:57:00

14 जनवरी को संत पापा का ख्रीस्तयाग शरणार्थियों एवं विस्थापितों के लिए समर्पित


वाटिकन सिटी, शनिवार, 9 दिसम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस रविवार 14 जनवरी को विस्थापितों एवं शरणार्थियों के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

परमधर्मपीठीय धर्मविधिक अनुष्ठान समन्वय कार्यालय ने एक विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि विश्व शरणार्थी एवं विस्थापित दिवस पर संत पापा ख्रीस्तयाग अर्पित करें।

यह ख्रीस्तयाग रविवार 14 जनवरी 2018 को स्थानीय समयानुसार प्रातः 10.00 बजे वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर में सम्पन्न होगा। 

विश्व शरणार्थी एवं विस्थापित दिवस 2018 की विषयवस्तु है, "विस्थापितों एवं शरणार्थियों का स्वागत, सुरक्षा, प्रोत्साहन एवं एकीकरण।"  

संत पापा ने उस दिन के लिए अपने पूर्व प्रकाशित संदेश में कहा था, "यदि कोई विदेशी तुम्हारे साथ प्रवासी रहता हो, तो उसे अपनी ही जाति वाले के समान समझोगे। उसे अपने ही समान प्रेम करो, क्योंकि तुम भी मिस्र देश में प्रवासी के रूप में रह चुके हो। मैं प्रभु तुम्हारा ईश्वर हूँ।" (लेवी 19:34).

उन्होंने बतलाया था कि अपने परमधर्माध्यक्षीय काल के प्रथम वर्ष में उन्होंने विस्थापितों एवं शरणार्थियों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया, जो युद्ध, अत्याचार, प्राकृतिक आपदा एवं गरीबी के कारण भागकर आते हैं।

संत पापा ने संदेश में कहा था कि कोई भी अजनबी जो हमारे द्वार पर दस्तक देता है वह येसु ख्रीस्त के साथ मुलाकात करने का अवसर है जो हर युग में बहिष्कृत अजनबी के रूप में अपने को प्रकट करते हैं। प्रभु कलीसिया को उन व्यक्तियों के प्रति अपना मातृतुल्य स्नेह प्रकट करने की जिम्मेदारी सौंपते हैं जो बेहतर भविष्य की तलाश में अपनी मातृभूमि छोड़ने के लिए मजबूर हैं। उनके प्रति हमारी एकात्मता ठोस होनी चाहिए। यह एक बड़ी जिनम्मेदारी है जिसमें कलीसिया चाहती है कि सभी विश्वासी अपना योगदान दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.