
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 5 दिसम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 5 दिसम्बर
को प्रातः 10.30 बजे रोम के बोरगो संतो स्पीरीतो स्थित जेस्विट सोसाईटी का जेनेरालेट
जाकर स्वर्गीय ब्रा. सल्वादोर अंजेल मूरा के लिए प्रार्थना की, जिनका देहांत कुछ दिनों
पूर्व हुआ।
ब्रादर मूरा ने फादर जोर्ज मारियो बेरगोलियो एस. जे. (संत पापा फ्राँसिस) को एक
सचिव एवं वाहन चालक के रूप में अपनी सेवा उस समय प्रदान की थी जब वे अर्जेंटीना में जेस्विट
पुरोहितों के प्रोविंशियल थे।
वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा फ्राँसिस ने जेस्विट जेनेरालेट स्थित प्रार्थनालय
में करीब 10 मिनट तक मौन प्रार्थना की एवं प्रार्थना बाद वे वापस वाटिकन लौटे।