2017-12-01 11:50:00

बांग्लादेश में सन्त पापा ने की प्रधान मंत्री से मुलाकात, महागिरजाघर की भेंट


ढाका, शुक्रवार, 1 दिसम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): ढाका के सूहरावर्दी उद्यान पार्क में ख्रीस्तयाग एवं पुरोहिताभिषेक समारोह सम्पन्न कर शुक्रवार अपराह्न सन्त पापा फ्रांसिस ने ढाका के परमधर्मपीठीय राजदूतावास में बांग्लादेश की प्रधान मंत्री श्रीमती शेख हसीना से औपचारिक मुलाकात की।

श्रीमती शेख हसीना बांग्लादेश के "पितामह" कहलाये जानेवाले शेख मुजिबुर्र रहमान की सुपुत्री हैं। सन् 1975 ई. में विद्रोहियों ने बांग्लादेश के प्रथम प्रधान मंत्री तथा अवामी लीग के नेता मुजिबुर्र रहमान की हत्या के साथ-साथ सम्पूर्ण परिवार की हत्या कर डाली थी। नरसंहार के समय श्रीमती शेख हसीना एवं उनकी बहन जर्मनी में थीं जिससे उनकी प्राण रक्षा हो सकी थी। निष्कासन में ही शेख हसीना को अवामी लीग की अध्यक्षा नियुक्त कर दिया गया था। सन् 1986 में शेख हसीना संसद में विपक्षी दल की नेता तथा 1996 में बांग्लादेश की प्रधान मंत्री नियुक्त की गई। 2008 एवं 2014 में वे पुनः नियुक्त की गई थीं।

प्रधान मंत्री शेख हसीना से मुलाकात के उपरान्त सन्त पापा ने ढाका के कार्डिनल पैट्रिक रोज़ारियो के साथ महाधर्माध्यक्षीय निवास के निकट स्थित निष्कलंक माँ मरियम को समर्पित ढाका के महागिरजाघर की भेंट की। महागिरजाघर में उन्होंने बांग्लादेश में सम्पन्न परमाध्यक्षीय प्रेरितिक  यात्राओं के तीन स्मृति पदकों पर आशीष दी। स्मरण रहे कि सन् 1970 में जब बांग्लादेश पाकिस्तान का हिस्सा था तब सन्त पापा पौल षष्टम् ने बांग्लादेश की यात्रा की थी तथा सन् 1986 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय बांग्लादेश आये थे। सन्त पापा फ्राँसिस तीसरे कलीसियाई परमाध्यक्ष हैं जो बांग्लादेश पहुँचे हैं।

सन्त पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को ढाका के मरियम महागिरजाघर में स्व. महाधर्माध्यक्ष थेओतोनियो अमल गाँगुली तथा महाधर्माध्यक्ष माईकिल रोज़ारियो की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। महागिरजाघर में उपस्थित लगभग 700 काथलिक विश्वासियों को उन्होंने अपना आशीर्वाद दिया, मौन प्रार्थनाएँ अर्पित कीं तथा कुछेक वृद्ध पुरोहितों से मुलाकात की। तदोपरान्त, ढाका के महाधर्माध्यक्षीय निवास में सन्त पापा ने राष्ट्र के काथलिक धर्माध्यक्षों से मुलाकात कर उन्हें अपना सन्देश दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.