2017-12-01 14:58:00

बंगलादेश में संत पापा ने पुरोहितों का अभिषेक सम्पन्न किया


ढाका, शुक्रवार, 1 दिसम्बर 2017 (रेई): बंगलादेश के ढाका स्थित सुहरोर्दयी उद्यान पार्क में 1 दिसम्बर को ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने 16 उपयाजकों का पुरोहिताभिषेक सम्पन्न किया।

पुरोहिताभिषेक समारोह में प्रवचन देते हुए उन्होंने कहा, ″प्यारे भाइयो एवं बहनों, चूँकि ये हमारे बेटे, रिश्तेदार एवं मित्र, पुरोहित बनने हेतु बुलाये गये हैं। हम कलीसिया के इस श्रेणी की प्रकृति पर ध्यानपूर्वक विचार करें, जिसके लिए वे उठाए जाने वाले हैं। यह सच है कि ईश्वर ने अपनी समस्त प्रजा को ख्रीस्त में शाही पुरोहित बनाया है फिर भी, हमारे महान याजक स्वयं ख्रीस्त ने कुछ शिष्यों को चुना जो उनके नाम पर सार्वजनिक रूप से तथा मानव जाति की ओर से कलीसिया में याजक की प्रेरिताई को आगे ले सकें। ख्रीस्त पिता द्वारा भेजे गये थे और बदले में उन्होंने अपने चेलों को दुनिया में भेजा ताकि उनके द्वारा एवं उनके उत्तराधिकारी; धर्माध्यक्षों द्वारा गुरु, पुरोहित और चरवाहे की प्रेरिताई को जारी रखा जा सके। निश्चय ही, पुरोहित धर्माध्यक्षों के सहकर्मी नियुक्त किये जाते हैं जिसमें वे उनके साथ पुरोहिताई के कार्य में सहयोग करते और जिसके द्वारा वे ईश प्रजा की सेवा के लिए बुलाये जाते हैं।

संत पापा ने कहा कि काफी सोच-विचार के बाद हमारे ये भाई एक याजक के रूप में अभिषेक किये जायेंगे ताकि वे एक गुरु, याजक एवं चरवाहे के रूप में ख्रीस्त की सेवा कर सकें जिसकी प्रेरिताई द्वारा उनके शरीर अर्थात् कलीसिया का निर्माण हुआ है और जिसका विकास ईश प्रजा, एक पवित्र मंदिर के रूप में हुआ है।     

महापुरोहित ख्रीस्त के साथ एक होने एवं धर्माध्यक्षों की पुरोहिताई में जुड़ने के द्वारा वे नये व्यवस्थान के सच्चे याजकों के रूप में सुसमाचार का प्रचार करने, ईश्वर की प्रजा की देखरेख करने एवं धर्मविधि का अनुष्ठान करने, खासकर, प्रभु का बलिदान चढ़ाने हेतु समर्पित होंगे।

संत पापा ने पुरोहिताभिषेक के लिए चुने गये उपयाजकों से कहा, "प्यारे पुत्रो, अब आपको पुरोहिताई के लिए अभिषेक दिया जाएगा। इसके द्वारा आप गुरु येसु के नाम पर शिक्षा देने के पावन कर्तव्य को सम्पन्न करेंगे। ईश वचन जिसको आपने आनन्द से ग्रहण किया है, प्रत्येक व्यक्ति को बाटें। प्रभु के नियमों पर चिंतन करें, इस बात पर ध्यान दें कि जो आप पढ़ते हैं उसपर विश्वास करते, जो विश्वास करते हैं उसकी शिक्षा देते तथा जो शिक्षा देते हैं उसे खुद जीते हैं।  

इस तरह आप जो शिक्षा देंगे वह ईश प्रजा को पोषित करेगा। आपका पवित्र जीवन ख्रीस्त के विश्वासियों के लिए एक सुगंधित खुशबू बने ताकि अपने वचनों एवं उदाहरणों द्वारा आप उस घर का निर्माण कर सकेंगे जो ईश्वर की कलीसिया है।

आप ख्रीस्त के पवित्रीकरण के कार्य को सम्पन्न करेंगे। ख्रीस्त के बलिदान के साथ एक होकर आपकी प्रेरिताई द्वारा विश्वासियों के लिए आध्यात्मिक बलिदान पूर्ण होगा। जो आपके हाथों से वेदी पर विश्वासियों के साथ संस्कारों के अनुष्ठान से सम्पन्न होगा। 

संत पापा ने कहा,  "इस तरह आप जो कुछ करते हैं उसे समझें तथा जिसका अनुष्ठान करते हैं उसका पालन करें। प्रभु के दुःखभोग, मृत्यु एवं पुनरूत्थान के रहस्य की यादगारी मनाते हुए अपने विश्वासियों के पापों को शुद्ध करें तथा उन्हें नये जीवन के साथ आगे बढ़ने में सहायता दें।

यह स्मरण रखें कि जब आप बपतिस्मा द्वारा नये सदस्यों को कलीसिया में एकत्रित करते तथा मेल-मिलाप संस्कार द्वारा ख्रीस्त एवं कलीसिया के नाम पर लोगों के पापों को क्षमा देते, बीमारों के संस्कार द्वारा पवित्र तेल के विलेपन द्वारा उन्हें आराम प्रदान करते हैं, जब आप न केवल ख्रीस्तीयों किन्तु विश्व के सभी लोगों के लिए ईश्वर को धन्यवाद एवं प्रशंसा की प्रार्थना अर्पित करते हैं तब आप याद रखें कि आप लोगों के बीच में से चुन लिए गये हैं तथा उनकी ओर से उन चीजों के लिए नियुक्त किये गये हैं जो ईश्वर का है।

इस प्रकार आप महायाजक ख्रीस्त के मिशन को सतत् आनन्द एवं सच्चे प्रेम के साथ आगे बढ़ायेंगे। अतः आप अपनी ही चिंता में न लगे रहें किन्तु येसु ख्रीस्त के कार्यों में समय व्यतीत करें। 

अंत में संत पापा ने कहा, "प्रिय पुत्रो, आप शीर्ष एवं चरवाहे ख्रीस्त की प्रेरिताई में अपने कर्तव्यों को पूरा करें, साथ ही साथ धर्माध्यक्षों के साथ संयुक्त होकर तथा उनकी अधीनता में सभी विश्वासियों को एक परिवार में लाने का प्रयास करें ताकि आप उन्हें ख्रीस्त के द्वारा पवित्र आत्मा के माध्यम से पिता ईश्वर की ओर ले सकेंगे। भले चरवाहे के उदाहरण को हमेशा अपनी नजरों के सामने रखें जो सेवा कराने नहीं किन्तु सेवा करने तथा उन सभी को खोजने आये जो खो गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.