2017-11-29 11:38:00

आध्यत्मिक जीपीएस जैसा है ख्रीस्त का प्रेम, सन्त पापा फ्राँसिस


सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि प्रभु येसु मसीह का प्रेम आध्यत्मिक जीपीएस जैसा है।

बुधवार, 29 नवम्बर को एक ट्वीट सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखा, "ख्रीस्त का प्रेम एक आध्यात्मिक जीपीएस है जो बग़ैर त्रुटि के ईश्वर की ओर तथा हमारे पड़ोसी के हृदय तक हमारा मार्गदर्शन करता है।" 

इसी बीच, याँगून के कायकासेन क्रीड़ांगन में ख्रीस्तयाग समारोह के उपरान्त म्यानमार बौद्ध भिक्षु संघ महानायक डॉ. भदान्ता कुमारभीवामसा एवं अन्य भिक्षु सदस्यों ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार किया। 

संघ महानायक के अतिरिक्त म्यानमार बौद्ध भिक्षु संघ में 47 बौद्ध भिक्षु हैं जिनकी नियुक्ति म्यानमार के धार्मिक मामलों के मंत्री द्वारा की जाती है। म्यानमार के समस्त भिक्षु इस बौद्ध संघ के अधीन आते  हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.