2017-11-27 14:16:00

संत पापा ने मिस्र में आतंकवादी हमले के पीडितों के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, सोमवार 27 नवम्बर 2017 (वीआर,रेई) :  संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 26 नवम्बर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में उपस्थित तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ देवदूत की प्रार्थना के उपरांत 24 नवम्बर को मिस्र के सिनाई में एक मस्जिद में हुए आतंकवादियों के हमले से हताहात पीडितों के लिए अपनी गहन संवेदना प्रकट की। जिसमें 230 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई और 100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे।

संत पापा ने कहा, “इस भयानक हमले के शिकार लोगों के लिए मेरी प्रार्थना जारी है मैं घायलों और पूरे समुदाय के लोगों के लिए भी प्रार्थना करता हूँ।  ईश्वर हमें इन त्रासदियों से मुक्त करें और उन सभी के प्रयासों को दृढ़ता प्रदान करें जो शांति, एकता और सह-अस्तित्व के लिए काम करते हैं।"

संत पापा ने प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों से कुछ देर मौन रहकर हमले के समय प्रार्थना करते हुए लोगों के लिए प्रार्थना करने हेतु आमंत्रित किया।

इसके बाद संत पापा ने शनिवार को अर्जेंटीना में कोराज़ोन दे जियुस के हर्मस एस्क्लेव धर्मसमाज के संस्थापक, प्रभु सेवक कातालिना डे मारिया रॉड्रिगेज़ को याद किया जिसे शनिवार को धन्य घोषित किया गया।

19वीं शताब्दी में उन्होंने जीवन व्यतीत किया। पहले उनकी शादी हुई थी और पति के मरने के बाद उन्होंने खुद को ईश्वर के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया और "सबसे गरीब और सबसे कमजोर महिलाओं के आध्यात्मिक और भौतिक देखभाल में अपने आप को समर्पित किया।"

संत पापा ने कहा, “आइये हम मानवता और येसु के प्रति असीम प्रेम हेतु इस महान महिला के लिए ईश्वर की स्तूति करें।”








All the contents on this site are copyrighted ©.