2017-11-22 15:40:00

यांगून में संत पापा के स्वागत हेतु काथलिकों द्वारा जोरदार तैयारियाँ


यांगून, बुधवार 22 नवम्बर 2017 (एशिया न्यूज) : म्यांमार की काथलिक कलीसिया संत पापा फ्राँसिस के स्वागत की तैयारी में लगी हुई है। संत पापा 27 से 30 नवम्बर तक यांगून और नाय प्यी टाव शहरों का प्रेरितिक दौरा करेंगे।

म्यांमार के काथिलक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता और और सामाजिक संचार कार्यालय (ओएससी) के निदेशक फादर मरियानो सोय नाइंग ने एशियान्यूज को बताया, " हम तैयार हैं, संत पापा फ्राँसिस के स्वागत की  सब तैयारियाँ योजनाबद्ध तरीके से कर दी गई है।"

सोमवार को संत पापा का विमान स्थानीय समयानुसार एक बजकर तीस मिनट पर यांगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर जाएगा। "चूंकि यांगून शहर देश की राजधानी नहीं है, इसलिए स्वागत समारोह बहुत ही साधारण होगा लेकिन काथलिकों द्वारा गर्मजोशी के साथ संत पापा का भव्य स्वागत किया जाएगा।"

फादर मरियानो ने कहा कि संत पापा की यात्रा का चरम बिन्दू समारोही ख्रीस्तयाग होगा। बुधवार सुबह को याग्या क्यिक्कासान ग्राउंड्स में पवित्र यूखारिस्त समारोह का अनुष्ठान करेंगे। जिसमें पूरे देश के करीब 200,000 ख्रीस्तीयों के भाग लेने की उम्मीद है जो म्यांमार के सभी काथलिकों का लगभग एक तिहाई संख्या है।

उन्होंने कहा, "हमने उनके रहने और अन्य सभी जरुरतों को पूरी करने की व्यवस्था कर ली है  और उन्हें उन जगहों पर पहुंचने के लिए परिवहन के साधन उपलब्ध कराएंगे जहां समारोह किया जाएगा। साइट पहले से ही प्रतिभागियों के लिए तैयार हो चुकी है और संत पापा के लिए मंच भी स्थापित हो चुका है।" म्यांमार जैसे बौद्ध देश के लोगों के लिए संत पापा की पहली यात्रा एक ऐतिहासिक घटना है।"

संत पापा के आगमन और समारोह के लिए साधारण काथलिक भी अपने से कई पहल कर रहे हैं म्यांमार के उत्तर में, जहां ख्रीस्तीयों की धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन सशस्त्र समूहों और सरकारी बलों के बीच चल रहे संघर्ष से जुड़ा हुआ है, काचिन के काथोलिकों ने लकड़ी का क्रोसियर (ग्रामीण डंडा) बनाया है जिसे संत पापा फ्राँसिस यांगून में पवित्र मिस्सा के दौरान इस्तेमाल करेंगे।

फादर ने कहा कि समारोह की तैयारी में युवा लोग भी बहुत सक्रिय हैं। वे संत पापा के लिए प्रतिदिन विशेष प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने विशेष टी-शर्ट बनाया है जिसे वे आने वाले दिनों में संत पापा के सम्मान में पहनेंगे। और गुरुवार 30 नवम्बर को संत मरियम महागिरजाघर में पवित्र मिस्सा के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.