2017-11-21 15:50:00

बांग्लादेश की यात्रा के पूर्व संत पापा का विडीयो संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 21 नवम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने 21 नवम्बर को बांग्लादेश में अपनी प्रेरितिक यात्रा के पूर्व एक विडीयो संदेश प्रेषित किया। संत पापा 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक बांग्लादेश की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

उन्होंने संदेश में कहा, ″जब मैं बांग्लादेश जाने की तैयारी कर रहा हूँ जिसके लिए कुछ ही दिन शेष रह गये हैं, मैं आप सभी का अभिवादन करना चाहता हूँ। मैं उस अवसर का इंतजार कर रहा हूँ जब हम एक साथ होंगे।"  

उन्होंने अपनी यात्रा का उद्देश्य बतलाते हुए कहा, ″मैं येसु ख्रीस्त के सुसमाचार के प्रचारक के रूप में आ रहा हूँ ताकि मेल-मिलाप, क्षमाशीलता एवं शांति के संदेश की घोषणा कर सकूँ। मेरी मुलाकात का मकसद है बांग्लादेश की काथलिक कलीसिया के विश्वास तथा सुसमाचार के साक्ष्य को सुदृढ़ करना, जो हरेक व्यक्ति का सम्मान करना सिखलाता है एवं हमें दूसरों के लिए अपना हृदय द्वार खोलने का निमंत्रण देता है, खासकर, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए।

संत पापा ने बांग्लादेश के सभी लोगों के साथ मुलाकात करने की तीव्र अभिलाषा व्यक्त करते हुए कहा कि इस यात्रा में मैं सभी लोगों के साथ मुलाकात करने के लिए उत्सुक हूँ, विशेष रूप से, मैं रामना में धार्मिक नेताओं से मुलाकात का इंतजार नहीं कर सकता। हम एक ऐसे समय में जी रहे हैं जब विश्वासी एवं सदइच्छा रखने वाले आपसी समझदारी एवं सम्मान को प्रोत्साहन देने एवं प्रत्येक को एक मानव परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करने के लिए बुलाये गये हैं।    

संत पापा ने बांग्लादेश में प्रेरितिक यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, ″मैं जानता हूँ कि बांग्लादेश में कई लोग इस यात्रा की तैयारी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि उन दिनों, जब मैं आपके साथ होऊँगा, वह सभी के लिए आशा एवं प्रोत्साहन का स्रोत बने।"

विडीयो संदेश में संत पापा ने सभी पर आनन्द एवं शांति की दिव्य आशीष की कामना की।  








All the contents on this site are copyrighted ©.