2017-11-13 15:28:00

संत पापा बांग्लादेश में 16 पुरोहितों को अभिषेक करेंगे


ढाका, सोमवार,13 नवम्बर 2017 (एशियान्यूज) : संत पापा फ्राँसिस अपनी बांग्लादेश की प्रेरितिक यात्रा के दौरान 16 उपयाजकों का पुरोहिताभिषेक करेंगे। संत पापा 27 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक म्यांमार और बांग्लादेश की प्रेरितिक यात्रा करेंगे। शुक्रवार 1 दिसम्बर को प्रातः राजधानी ढाका के सुहारावारदय उद्यान पार्क में पवित्र युखारिस्तीय समारोह के दौरान नये पुरोहितों का अभिषेक करेंगे। करीब 10,000 ख्रीस्तीयों के समारोह में भाग लेने की उम्मीद है।

बांग्लादेश में होली स्पीरिट मेजर सेमिनरी ही एकमात्र सेमिनरी है जिसमें 16 उपयाजकों ने अध्ययन किया। जिनमें 10 धर्मप्रांत के लिए हैं एक ओब्लेट ऑफ मेरी इम्माकुलेट (ओएफएम) और पाँच होली क्रॉस धर्मसमाज के सदस्य हैं।

पुरोहिताभिषेक होने वालों में से एक दिनाजपुर धर्मप्रांत के संथाल आदिवासी जासिम मुर्मू बड़ी उत्सुकता के साथ संत पापा का इतजार कर रहे हैं। उन्होंने एशिया न्यूज को बताया, ″पहला शुभ संदेश कि संत पापा बांग्लादेश आ रहे हैं और दूसरा कि उनके कर कमलों से मेरा अभिषेक होगा।″  उपयाजक मुर्मू अपने गाँव में पहले पुरोहित होंगे।

ढाका महाधर्मप्रांत के एक अन्य उपयाजक ग्रेसी रोजारियो (सीएससी) ने कहा, ″संत पापा के हाथों अभिषिक्त होना मेरे लिए एक विशेष वरदान है और मैं इसके लिए पिता ईश्वर को सहृदय धन्यवाद देता हूँ। मैं इस दिन की तैयारी प्रार्थना के साथ कर रहा हूँ जिससे कि मैं पवित्र पुरोहित के रुप में अपना संपूर्ण जीवन प्रभु की सेवा में उसके संदेश के प्रचार में लगा दूँगा।″

राजशाही धर्मप्रांत के उपयाजक चिजार कोस्टा ने खुशी जाहिर करते हुए एशिया न्यूज को बताया,″मुझे जब पता चला कि संत पापा अपने हाथ मेरे सिर पर रखेंगे, मुझे आशीष देंगें और मेरा अभिषेक करेंगे तो मेरा हृदय आनंद से भर गया।″ उन्होंने इस सुन्दर अवसर के लिए बांग्लादेश के सभी धर्माधिकारियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया, साथ ही उसने अपने माता पिता और परिवार के सदस्यों को उनके सहयोग और सहारे के लिए धन्यवाद दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.