2017-11-11 15:21:00

जीवन सहायता केंद्रों के 37वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 11 नवम्बर 2017 (वीआर इटालियन): इटली के मिलान शहर में जीवन सहायता केंद्रों के 37वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर, संत पापा फ्राँसिस ने एक संदेश प्रेषित कर उन्हें मानव जीवन के मूल्य को प्रोत्साहन देने का परामर्श किया।

जीवन सहायता केंद्रों का 37वां राष्ट्रीय सम्मेलन 10 से 12 नवम्बर तक मिलान शहर में आयोजित किया गया है।

उद्घाटन समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में इताली अंदोलन के अध्यक्ष जान लुईजी जेली ने उन चुनौतियों पर प्रकाश डाला जो सभी मानव प्राणियों के लिए समान प्रतिष्ठा एवं सम्मान सुनिश्चित नहीं कर पाने के कारण उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि इसके कारण सृष्टि का सम्मान करने की क्षमता भी घट जाती है। उन्होंने संत पापा के उन शब्दों पर ध्यान देने का निमंत्रण दिया जिसमें वे अचेतन की स्थिति से बाहर आने तथा मानवता की रक्षा पर जोर देते हैं।   

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन द्वारा प्रेषित संदेश में, मानव जीवन के प्रोत्साहन एवं रक्षा हेतु आंदोलन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सम्मेलन का कार्य मानव जीवन के मूल्यों को प्रोत्साहन देगा।

कार्डिनल ने लिखा कि संत पापा सभी लोगों पर पवित्र आत्मा की कृपा की याचना करते तथा अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.