2017-10-31 15:26:00

परमाणु निरस्त्रीकरण पर वाटिकन प्रेस कार्यालय का विवरण


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेग बर्क ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर आगामी सम्मेलन के मद्देनजर एक विज्ञाप्ति जारी की है।

30 अक्टूबर को जारी विज्ञाप्ति में उन्होंने कहा, ″संत पापा परमाणु हथियार मुक्त विश्व के लिए आवश्यक शर्तों को बढ़ावा देने हेतु दृढ़ संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं जैसा कि उन्होंने विगत मार्च महीने में परमाणु निरस्त्रीकरण विषय पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन को सम्बोधित अपने संदेश में बारम्बार दोहराया था।″ 

बर्क ने 10 से 11 नवम्बर तक वाटिकन में होने वाले एक महत्वपूर्ण सम्मेलन की ओर इंगित करते हुए कहा कि यह परमाणु हथियार मुक्त विश्व एवं समग्र विकास के परिप्रेक्ष्य में, समग्र मानव विकास को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के तत्वधान में आयोजित किया जाएगा।

जानकारी अनुसार सम्मेलन में कई नोबेल पुरस्कार विजेता, समग्र मानव विकास को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर के. ए. टर्कसन, वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं कलीसिया के अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे जो संत पापा फ्राँसिस के साथ भी मुलाकात करेंगे।

संत पापा फ्राँसिस ने परमाणु हथियारों के निराकरण पर अपने इस विचार को, परमाणु हथियारों के निषेध के लिए एक कानूनी रूप से बाध्यकारी उपाय पर विचार करने हेतु 23 मार्च 2017 को न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में प्रस्तुत किया था।

उस संदेश में संत पापा ने कहा था कि परमाणु हथियारों से शांति के लिए खतरा है तथा गरीबी से लड़ने और विकास को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल होने वाले संसाधनों की बर्बादी।

उन्होंने कहा था, ″हमें अपने आप से पूछने की आवश्यकता है कि डर पर आधारित स्थिरता कितना स्थिर है जबकि यह वास्तव में डर उत्पन्न करता तथा लोगों के बीच आपसी संबंध को कमजोर बनाता है। एक-दूसरे को विनाश का भय दिखाकर अथवा सम्पूर्ण विनाश या बल दिखाने के द्वारा सुरक्षा की झूठी भावना पर अंतरराष्ट्रीय शांति एवं स्थिरता स्थापित नहीं की जा सकती।″  

शांति की स्थापना न्याय, समग्र मानव विकास, मानव के मौलिक अधिकारों के प्रति सम्मान, सृष्टि की रक्षा, सार्वजनिक जीवन में भाग लेने, लोगों के बीच आपसी विश्वास, शांतिमय संस्थाओं का समर्थन, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा एवं वार्ता तथा एकात्मता के द्वारा ही की जा सकती है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.