2017-10-30 15:26:00

ड्यूटेरटे से जेल सुधार को प्राथमिकता देने की मांग


मनिला, सोमवार 30 अक्टूबर 2017 (ऊकान) : अपराधियों को सही रास्ते पर लाने के लिए काथलिक धर्माध्यक्षों की जेल प्रेरिताई आयोग के अधिकारियों ने ड्यूटेरटे प्रसाशन को अपनी प्रमुख विधायी प्राथमिकताओं में सुधार लाने की मांग की है।

जेल प्रेरिताई एवं देखभाल आयोग के कार्यकारी सचिव श्री रॉल्डोफो दियामांते ने कहा हमारा ध्यान न केवल जेलों में लोगों के देखभाल और नियंत्रण के बारे में होना चाहिए, बल्कि उनकी रिहाई के बाद उन्हें समाज में फिर से सम्मिलित करने में होनी चाहिए।

उसने कहा, “हमारी सरकार से आग्रह है जेल में क्रूर अपमानजनक और अमानवीय दंड के स्थान पर न्याय के अन्य वैकल्पिक तरीकों की खोज करें।"

फिलीपीन्स की कलीसिया ने 23 से 29 अक्टूबर तक 30 वीं जेल जागृति सप्ताह का आयोजन किया था। इस अवसर पर जेल प्रेरिताई के अधिकारी ने सरकार से अपील की थी।

उत्सव के माध्यम से, कलीसिया इस बात पर जोर देती है कि ईश्वर के प्रेम और लोगों की देखभाल के माध्यम से सजा काटे हुए अपराधियों को समाज में पुनर्वास और उत्पादक सदस्य बनने का एक और मौका दिया जाता है।

आयोग ने राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटेर की सराहना की क्योंकि वे टैगुइग सिटी में बागोंग दीवा कैंप के अंदर बिटकुन जेल के कैदियों के लिए जेल कक्ष में टीवी सेट स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। राष्ट्रपति ने 18 अक्टूबर को जेल का निरीक्षण किया था।

जेल प्रेरिताई एवं देखभाल आयोग ने राष्ट्रपति से अपनी अपील को फिर से दोहराया है कि वे राष्ट्रीय कारावासों से उम्रदार और बीमार कैदियों को और जिन्होंने जेल में 20 साल की सजा काटी है, उन्हें रिहा कर दिया जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.