2017-10-28 16:37:00

कार्डिनल फिलोनी द्वारा युगांडा की प्रेरितिक यात्रा


कम्पाला, शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (रेई) : कार्डिनल फेरनांदो फिलोनी युगांडा की (26 से 29 अक्टूबर) चार दिवसीय दौरे पर हैं। वे कम्पाला महाधर्मप्रांत के जुबली समारोह में शिरकत करने आये हुए है। एनतेब्बे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर युगांडा के प्रेरितिक राजदूत मोन्सिन्योर मिखाएल अगुस्त ब्लूमे और कम्पाला महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सिप्रियन किज़िटो ल्वांगा और कुछ काथलिक प्रतिनिधियों ने कार्डिनल फेरनांदो फिलोनी का स्वागत किया।

शुक्रवार को सुसमाचार प्रचार हेतु धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल फिलोनी ने अलग अलग समय में कम्पाला महाधर्मप्रांत के किशोरो और युवाओं, धर्मसंधी पुरोहितों, धर्मबहनों, गुरुकुल के छात्रों तथा विवाहित दम्पतियों से मुलाकात की।

कार्डिनल फिलोनी ने किशोरों और युवाओं से मिल कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संत पापा फ्राँसिस उन्हें विशेष रुप से याद करते हैं वे रोम से आप लोगों के लिए अपना आशीर्वीद भेजते हैं। उनके मन में दो साल पहले की प्रेरितिक यात्रा अब भी बहुत ताजी है।

 कार्डिनल ने कहा कि वे कम्पाला महाधर्मप्रांत की स्वर्ण जुबली पर पूरे धर्मप्रांत वासियों की खुशी में शरीक होने आये हैं। लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु बनी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष के रुप में मेरी उपस्थिति पूरी काथलिक कलीसिया की निकटता और एकजुटता का संकेत है जो इस अवसर पर आपकी विशेष खुशी में आपके साथ है। हम सभी काथलिक ईश्वर के बड़े परिवार रुपी कलीसिया के सदस्य हैं। आपकी खुशी हमारी खुशी, आपकी आशा हमारी आशा है। अतः इन तीन दिनों मैं आप लोगों के साथ मिलकर 50 वर्षों में ईश्वर द्वारा प्राप्त कृपा-दानों के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूँ।

 युवाओं से मिलने के बाद कार्डिनल फिलोनी ने गाबा मेजर सेमिनरी में धर्मसंधियों और गुरुकुल के छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कलीसिया के मिशन को आगे ले जाने हेतु उनके प्रयासों और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह जुबली उनके मिशनरी कार्यों के लिए ईश्वर से प्राप्त कृपादानों के लिए धन्यवाद देने, उसका आकलन करने और फिर नये उत्साह के साथ आगे बढ़ने का सुंदर अवसर है। कार्डिनल फिलोनी ने गुरुकुल के छात्रों को कलीसिया के मिशन के लिए गंभीरता से अपने आप को तैयार करने और आध्यात्मिक जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कार्डिनल फिलोनी ने 28 अक्टूबर को कम्पाला के सभी धर्मप्रचारकों और धर्मशिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने संत पापा की ओर से कलीसिया के मिशन को आगे बढाने हेतु उनके सभी प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। कार्डिनल फिलोनी ने कहा,″लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु बनी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष के रुप में मैं इस देश में कलीसिया के विकास और विस्तार में आपके महान योगदान के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ। युगांडा में धर्मप्रचारकों की भूमिका हमेशा से रही है और देश में सुसमाचार प्रचार हेतु आपके उदार समर्पण के बिना, निश्चित रूप से इस कलीसिया का विकास हो पाना संभव नहीं था।

कार्डिनल फिलोनी ने उन्हें और उनके परिवार को धन्यवाद दिया जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में अपने काथलिक भाई-बहनों की अगुवाई की, उन्हें अच्छा उदाहरण दिया। उनकी इच्छा है कि कलीसिया के धर्मगुरुओं की तरफ से उनके लिए समय-समय पर आध्यात्मिक जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रशिक्षण मिलता रहे जिससे वे अपने जीवन उदाहरण द्वारा लोगों के बीच सुसमाचार का प्रचार और येसु ख्रीस्त के प्रेम का साक्ष्य दे सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.