2017-10-27 12:07:00

आईएसएस कमांडर और चालक दल के साथ वार्ता करते सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को "अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन" (आईएसएस) दल के साथ उपग्रह लिंक के माध्यम से बात की।

अमरीका के अंतरिक्ष यात्री रैंडोल्फ ब्रेसनिक 53 वें आईएसएस अभियान के कमाण्डर हैं जिनके साथ इटली के अंतरिक्ष यात्री पाओलो नेस्पोली सहित पाँच अन्य अंतरिक्ष मिशन विशेषज्ञ शामिल हैं।

वाटिकन स्थित पौल षष्टम भवन के स्टूडियो से, वीडियो लिंक-अप के द्वारा सन्त पापा फ्राँसिस ने अंतरिक्ष विशेषज्ञों के साथ लगभग 20 मिनटों तक बातचीत की। इस अवसर पर सन्त पापा के साथ  इतालवी अंतरिक्ष एजेंसी (एएसए) के अध्यक्ष रोबेर्तो बातिस्तोन तथा यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) में पृथ्वी निरीक्षण कार्यक्रमों के निर्देशक योसेफ आशबाखेर भी मौजूद थे। 

इस वरचुएल भेंट के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने अंतरिक्ष यात्रियों से कई सवाल किये जिनमें ब्रह्मांड में मानवता के स्थान, सूर्य एवं उसके इर्द-गिर्द प्रस्थापित अन्य ग्रहों का अनवरत चलता चक्र, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर काम करनेवालों के जीवन में अन्तर आदि आदि प्रश्न शामिल थे।

(ईएसए) के निर्देशक योसेफ आशबाखेर ने सन्त पापा से बातचीत के बाद में पत्रकारों से कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिये सन्त पापा से बात करना एक अद्भुत और जीवन भर का अनुभव सिद्ध हुआ।

उन्होंने कहा सन्त पापा के सभी प्रश्न बड़े रुचिकर थे क्योंकि वे मानव जीवन से सम्बन्धित थे। उदाहरणार्थ सन्त पापा ने अंतरिक्ष दल से पूछा कि उनके अंतरिक्ष यात्री बनने का लक्ष्य और कारण क्या था।" 

आशबाखेर ने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस का यह कथन सभी को वैज्ञानिकों को याद रखना चाहिये कि हमारे समस्त अन्वेषणों का उद्देश्य विश्व एवं उसपर जीवन यापन करनेवालों के जीवन को बेहतर बनाना होना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.