2017-10-24 15:42:00

ग्रीक ऑर्थोडोक्स प्रधिधर्माध्यक्ष से संत पापा का आग्रह


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 23 अक्टूबर को येरूसलेम के ग्रीक ऑर्थोडोक्स प्रधिधर्माध्यक्ष थेओफिलुस तृतीया से वाटिकन में मुलाकात की तथा पवित्र भूमि में विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव की भावना को समाप्त करने का आग्रह किया। ऑर्थोडोक्स कलीसिया के धर्मगुरू 22 से 25 अक्टूबर तक रोम में रहकर वाटिकन के विभिन्न अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे।  

मुलाकात के दौरान संत पापा ने 2014 में अपनी येरूसालेम यात्रा का स्मरण किया तथा पवित्र समाधि महागिरजाघर में येसु के कब्र की मरम्मत पर प्रसन्नता जाहिर की जो ऑर्थोडोक्स, अरमेनियाई एवं पवित्र भूमि के फ्राँसिसकन अभिरक्षा समुदायों की संयुक्त पहल द्वारा पूरा किया गया।  

संत पापा ने ऑर्थोडोक्स धर्मगुरू के माध्यम से इस्राएल एवं फिलीस्तीन के बीच संघर्ष के कारण पीड़ित सभी लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया तथा गौर किया कि आपसी समझदारी की कमी के कारण असुरक्षा, मौलिक अधिकारों पर दबाव और अनेक लोगों का अपनी भूमि से पलायन अब भी जारी है। संत पापा ने अपील की कि शांति, न्याय और सभी लोगों के अधिकारों को पहचान दिए जाने की पहल को तेज किया जाए।

संत पापा ने इस बात पर जोर दिया कि येरूसालेम के सम्मान की रक्षा की जानी चाहिए जबकि हिंसा, भेदभाव और यहूदी, ख्रीस्तीय एवं मुसलमानों के पूजा स्थलों के प्रति असहिष्णुता का बहिष्कार किया जाना चाहिए।

संत पापा ने इस मुलाकात में पवित्र भूमि के विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों को अपना अभिवादन दिया एवं आशा व्यक्त की कि वे सार्वजनिक हित हेतु नागरिकों एवं विश्वासियों के योगदान को पहचान देना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह योगदान और अधिक प्रभावशाली हो सकता है यदि विभिन्न कलीसियाएँ आपस में सौहार्द की भावना बनाये रखेंगे।

संत पापा ने परामर्श दिया कि खासकर, वे ख्रीस्तीय परिवारों और युवाओं को बढ़ने में मदद दें ताकि उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर न होना पड़े। यद्यपि हम भूत में कोई परिवर्तन नहीं ला सकते और न ही विगत पूरी शताब्दी में उदारता की बड़ी कमी में बदलाव ला सकते हैं। संत पापा ने कहा कि इन सबके बावजूद ख्रीस्तीयों को चाहिए कि वे भविष्य को मेल-मिलाप एवं एकता के साथ देखें ताकि प्रभु की प्रार्थना को पूर्ण कर सकें जो कहता है ″ताकि वे एक हो जाए″।








All the contents on this site are copyrighted ©.