2017-10-23 16:02:00

विश्व मिशन दिवस पर संत पापा ने कार्डिनल फिलोनी को पत्र लिखा


वाटिकन सिटी, सोमवार 23 अक्टूबर 2017(वीआर, रेई) : प्रथम विश्व युद्ध के बाद काथलिकों के मिशन पर संत पापा बेनेदिक्त पंद्रहवें के प्रेरितिक पत्र "माक्सिमुम इल्लुड" 1919 के प्रकाशन की शताब्दी की वर्षगांठ को चिह्नित करते हुए 22 अक्टूबर को कार्डिनल को लिखे पत्र में संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि मिशनरी महीने का मुख्य उद्देश्य है लोगों के बीच मिशन की बढ़ती हुई जागरूकता को बढ़ावा देना और कलीसिया के जीवन में मिशनरी परिवर्तन और प्रेरितिक गतिविधियों को नए सिरे से उत्साहित करना।"

लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु बनी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल फेरनांदो फिलोनी को संबोधित पत्र में इस बात पर जोर दिया गया कि "माक्सिमुम इल्लुड" में "कलीसिया को राष्ट्रीय सीमाओं को पार करने और गवाही देने, भविष्यवाणी की भावना और सुसमाचारी साहस के साथ, ईश्वर के मुक्ति विधान का प्रचार करना कलीसिया का विश्वव्यापी मिशन है।

संत पापा ने की आशा है कि संत पापा बेनेदिक्त पंद्रहवें के प्रेरितिक पत्र के शताब्दी की वर्षगांठ "सभी प्रकार के "कलीसियाई अंतर्मुखता के तहत आवर्ती प्रलोभन का सामना करने" आरामदायक जिन्दगी को पीछे छोड़ने, प्रेरितिक कार्यों के प्रति निराशा और अतीत की उदासीनता से लड़ने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा।" हम खुले हृदय से सुसमाचार का प्रचार कर सकें। संत पापा ने प्रार्थना की कि युद्ध और संघर्ष के समय में  सुसमाचार द्वारा पापों की क्षमा और मृत्यु पर जीवन की विजय हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.