2017-10-23 16:23:00

केन्या में "रचनात्मक वार्ता" हेतु संत पापा ने की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार 23 अक्टूबर 2017(वीआर, रेई) : गुरुवार 26 अक्टूबर को केन्या चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नए राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर, संत पापा फ्राँसिस ने अफ्रीकी देश में "रचनात्मक वार्ता" हेतु आशा व्यक्त की।

संत पापा ने रविवार को संत पेत्रुस महागिरजा के प्रांगण में उपस्थित करीब 35 हजार तीर्थयात्रियों के साथ रविवारीय देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत प्रार्थना की अपील करते हुए कहा,"मैं आपको विश्व में शांति के लिए मेरी प्रार्थना में शामिल होने का आग्रह करता हूँ। इन दिनों मेरा ध्यान विशेष रुप से केन्या पर है जिसका दौरा मैंने 2015 में किया था। मैं पूरे देश वासियों के लिए प्रार्थना करता हूँ कि ताकि सभी की भलाई को ध्यान में रखते हुए, पूरा देश ‘रचनात्मक वार्ता’ के माहौल में मौजूदा कठिनाइयों का सामना कर सके।″  

 8 अगस्त को केन्या में आम चुनाव हुए थे और प्रारंभिक परिणाम अनुसार राष्ट्रपति उहरु केन्याटा को बहुमत से निर्वाचित किया गया था। हालांकि, उनका मुख्य प्रतिद्वंद्वी, रेइला ओडिना ने परिणाम को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और देश के सर्वोच्च न्यायालय में इसके विरोध में केस दायर किया। नतीजन, वोट रद्द कर दिया गया और अक्टूबर 17 को फिर से नये चुनाव की घोषणा की गई थी पर चुनाव की तारीख बाद में बदलकर 26 अक्टूबर कर दिया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.