2017-10-23 16:30:00

कलीसिया के मिशन को संत पापा जॉन पॉल द्वितीय को सौंपा गया


वाटिकन सिटी, सोमवार 23 अक्टूबर 2017(वीआर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने अक्टूबर 2019 को एक "असाधारण मिशनरी माह" की घोषणा की जो पूरी कलीसिया और पूरे विश्व में मनाया जाएगा ताकि "लोगों और देशों के बीच कलीसिया के "सुसमाचार प्रचार के उत्साह को प्रोत्साहित किया जा सकेगा। इस "असाधारण मिशनरी माह" में कलीसिया के मिशन को विशेष रुप से संत पापा जॉन पॉल द्वितीय को सौंपा।

 संत पापा ने संत पेत्रुस महागिरजा के प्रांगण में उपस्थित हजारों तीर्थयात्रियों के साथ रविवारीय देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत विश्व मिशन जिवस के अवसर पर "असाधारण मिशनरी माह" की घोषणा की।

संत पापा ने कहा,″आज हम ‘विश्व मिशन दिवस’ मना रहे हैं जिसका विषय है ‘ख्रीस्तीय विश्वास का केंद्र मिशन’। संत पापा फ्राँसिस ने सभी को अपने जीवन के विभिन्न स्तरों में "सुसमाचार के मिशनरी गवाह की खुशी को जीने हेतु आमंत्रित किया" और दुनिया भर के उन मिशनरियों को आर्थिक रूप से या प्रार्थना के माध्यम से सहारा देने का आग्रह किया जो येसु मसीह के संदेश का प्रचार करने उन लोगों के पास गये हैं जो अभी तक येसु को नहीं जानते हैं। ।

संत पापा ने कहा कि आज काथलिक कलीसिया विशेष रुप से संत जॉन पॉल द्वितीय को एक बड़े मिशनरी पापा के रुप में याद करती है। हम विश्व और कलीसिया के मिशनरी कार्यों को संत पापा की मध्यस्ता में सौंप देते हैं।

संत पापा ने इस बात पर भी गौर किया कि विश्व मिशनरी दिवस जिसे 1926 में दिव्य उपासना मण्डली द्वारा शुरू किया गया था और अब सुसमाचार प्रचार हेतु परमधर्मपीठीय धर्मसंघ और परमधर्मपीठीय मिशन समितियों द्वारा पदोन्नत किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.