2017-10-21 14:27:00

माल्टीज़ पत्रकार की हत्या पर संत पापा ने शोक प्रकट किया


वाटिकन सिटी, शनिवार 21 अक्टूबर 2017(वीआर,रई) : संत पापा फ्राँसिस ने एक माल्टीज पत्रकार की हत्या पर अपना शोक व्यक्त किया है, जो छोटे भूमध्यसागरीय द्वीप के अग्रणी राजनेताओं में भ्रष्टाचार की जांच कर रही थीं।

संत पापा की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने माल्टा के महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स शिक्लूना को भेजे तार संदेश में लिखा कि "संत पापा फ्राँसिस डाफ्ने कारुआना गैलिज़िया के दुखद मौत से दुःखी हैं और उनकी आत्मा की अनंत शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और आप से अनुरोध करते हैं कि आप संत पापा की ओर से शोक संतप्त परिवार को हार्दिक संवेदना व्यक्त करें।" इस दुःख के समय में संत पापा आपको और माल्टा वासियों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं और देश में ईश्वर की आशीष की कामना करते हैं।

भ्रष्टाचार की जांच

एक प्रसिद्ध ब्लॉगर और सरकार तथा विपक्ष की कट्टर आलोचक, कारुआना गैलिज़िया को एक शक्तिशाली बम विस्फोट में सोमवार को मार दिया गया जब वे अपनी कार से ग्रमीण क्षेत्र की ओर अपने घर जा रही थी। विस्फोट ने कार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था। माल्टा पुलिस का मानना है कि कारुआना गैलिज़िया को उसकी कार के नीचे स्थित एक दूर-नियंत्रित बम द्वारा मारा गया था।

53 वर्षीय पत्रकार की हत्या ने देश को शोक से दिया है और उनके तीन बेटों ने प्रधान मंत्री जोसेफ मुस्काट को इस्तीफा देने की मांग की है। कारुआना गैलिज़िया मुस्काट की सख्त आलोचकों में से एक थी,जिसने  उनकी पत्नी और उनकी सरकार के सदस्यों का पनामा में शेल कंपनियों के संबंधों का खुलासा किया था उनके आरोपों को मुस्काट ने इनकार किया था।

यूरोपीय संगठन जिसका सदस्य माल्टा भी है,साथ ही संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार विशेषज्ञों ने हत्या की शीघ्र और स्वतंत्र जांच की मांग की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.