2017-10-19 16:43:00

संत पापा ने मेथोडिस्ट कलीसिया के साथ वार्ता के 50 साल की याद की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 अक्तूबर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 19 अक्तूबर को विश्व मेथोडिस्ट कौंसिल के 52 नेताओं से वाटिकन के सामान्य लोकसभा परिषद भवन में मुलाकात की जो काथलिक कलीसिया के साथ संवाद की स्थापना की 50वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं।

पुराने व्यवस्थान पर गौर करते हुए संत पापा ने कहा कि जयन्ती दासता से मुक्ति का अवसर है उन्होंने कहा कि हमने भी अजनबीपन और आपसी संदेश की भावना की दासता से मुक्ति पायी है।

संत पापा ने कहा कि 50 वर्षों के धैर्यपूर्ण वार्ता के बाद हम अब अजनबी नहीं रह गये हैं बल्कि हमारे साक्षा बपतिस्मा द्वारा ईश्वर के परिवार के सदस्य बन गये हैं।

सच्चा संवाद हमें विनम्रता एवं वफादारी के साथ एक-दूसरे से मुलाकात करने का साहस एवं प्रोत्साहन देता है जिसको हम एक-दूसरे से सीखने की कोशिश करते हैं।

संत पापा ने 18वीं शताब्दी के उपदेशक जोन वेस्ले की याद की जिन्होंने अपने भाई चार्स के साथ मेथोडिस्ट कलीसिया की स्थापना की। उन्होंने कहा कि उनके शब्द और पवित्रता के उनके उदाहरण ने बहुत सारे लोगों को ख्रीस्त की ओर आकर्षित किया। जब हम अन्य ख्रीस्तीय समुदायों में पवित्र आत्मा के कार्यों को पहचानते हैं तब हम आनन्दित होने से वंचित नहीं हो सकते जो हमें प्रभु के करीब आने में मदद देता है।

संत पापा ने इस बात को स्पष्ट किया कि हमारा विश्वास किस तरह मजबूत हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब यह गरीबों एवं हाशिये पर जीवन यापन करने वालों के प्रति प्रेम एवं सेवा के ठोस कार्यों का रूप लेता है तभी यह मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि मेथोडिस्ट एवं काथलिक जब हम एक साथ जरूरतमंद एवं उपेक्षित लोगों की सहायता करते हैं तब हम प्रभु के आह्वान का प्रत्युत्तर देते हैं।

संत पापा ने अपने सम्बोधन के अंत में कहा कि हम एकता में बढ़े बिना पवित्रता में आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने शुभकामनाएँ दी कि जब वे मेल-मिलाप पर आधारित वार्ता के इस नये पहलू की शुरूआत कर रहे हैं तो वे ख्रीस्तीयों के लिए उस वरदान पर चर्चा करें जिसके द्वारा वे मेल-मिलाप के अग्रदूत की तरह चारों ओर जायें। उन्होंने कहा कि वे विनम्र आशा एवं ठोस प्रयास के साथ अपने आप को तैयार करें ताकि हम पूर्ण पहचान प्राप्त कर सकें जिससे कि हमें रोटी तोड़ने में एक दूसरे के साथ सहभागी होने में समर्थ हो सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.