2017-10-17 16:57:00

संत पापा द्वारा फाओ को दिया गया एक मार्मिक भेंट


रोम, मंगलवार, 17 अक्तूबर 2017 (जेनित): 2015 में भूमध्यसागर के जल में डूबने के कारण मृत एक छोटा सीरियाई बच्चा विस्थापन की समस्या का प्रतीक बन गया है।

विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने रोम स्थित खाद्य एवं कृषि संगठन के मुख्यालय फाओ का दौरा किया जिसकी विषयवस्तु थी, ″विस्थापितों के भविष्य में बदलाव लाना।″ खाद्य सुरक्षा एवं ग्रामीण विकास पर ध्यान देते हुए उन्होंने 16 अक्टूबर को ऐलान कुर्दी के एक सफेद संगमरमर मूर्तिकला भेंट किया जो तीन साल का एक सीरियाई बालक था और 2015 में अपने पाँच वर्षीय भाई गालीप के साथ तुर्की के बोड्रम तट पर पानी में डूबने के कारण मृत पाया गया था।

संगमरमर की मूर्ति का वज़न लगभग एक टन है जो संयुक्त राष्ट्र संघ के परिकोष्ठ में रखा गया है। मूर्तिकार लुईजी प्रेवेडाल की यह कला ऐलान को बोड्रम तट पर दर्शाता है जिसके बगल में एक स्वर्गदूत रो रहा है।

ऐलान की तस्वीर जो तट पर पड़ा है उसका मुख बालू पर है, वह नीले रंग का निकर एवं लाल टी शर्ट पहना हुआ है जो विस्थापन के वर्तमान संकट का प्रतीक बन गया है।  

संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में संत पापा के आगमन पर उनका स्वागत फाओ के निदेशक जोसे ग्रात्सियानो दा सिलवा ने किया। संत पापा के साथ वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन भी थे। 

संत पापा ने 16 अक्टूबर को रोम स्थित खाद्य एवं कृषि संगठन के मुख्यालय में विश्व खाद्य दिवस को रेखांकित करते हुए कहा कि मानव सक्रियता पर खाद्य सुरक्षा के प्रभावों पर चिंतन करने का अर्थ उस प्रतिबद्धता की ओर वापस लौटना है जिसने फाओ को जन्म दिया है ताकि इसे नवीकृत किया जा सके।

रोम स्थित फाओ केंद्र में संत पापा का यह दूसरा दौरा था। इससे पहले उन्होंने 20 नवम्बर 2014 को भी इसका का दौरा किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.