2017-10-14 15:39:00

संत पापा ने विशेष ओलंपिक फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 अक्तूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 13 अक्टूबर को विशेष ऑलम्पिक में फुटबॉल के खिलाडियों से मुलाकात की जो इस सप्ताह रोम के पियो ग्यारहवें खेल केंद्र में एकीकृत फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।

एथलिटों को सम्बोधित करते हुए संत पापा ने कहा, ″आप खेल के प्रतीक हैं जो प्रत्येक व्यक्ति एवं समूह के महत्व एवं प्रतिष्ठा को समझने हेतु आँख एवं हृदय खोलता है, अन्यथा, व्यक्ति पूर्वाग्रह एवं बहिष्कार का शिकार हो सकता था।″   

संत पापा ने उन्हें बतलाया कि इन दिनों उन्हें एकीकृत खेल के महत्व को सुदृढ़ करने का अवसर मिलेगा जिसमें सामान्य एवं बौद्धिक रूप से विकलांग खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे।

उन्होंने कहा, ″यह सुन्दर सच्चाई जिसको वे प्रतिबद्धता एवं दृढ़ता के साथ आगे ले रहे हैं खेल की आशा एवं निष्ठा को पोषित करता है क्योंकि यह समावेश एवं सहभागिता का वास्तविक अवसर प्रदान करता है।″    

संत पापा ने सभी एथलिटों से आग्रह किया कि वे खेल जगत में अधिक भाईचारा पूर्ण समाज के निर्माण हेतु साझा समर्पण प्रदर्शित करने से न थकें ताकि लोग बढ़ें, विकास करें एवं अपनी क्षमताओं को पूर्ण रूप से पहचान सकें। 

संत पापा ने इस बात को रेखांकित किया कि खेल एक वैश्विक भाषा है जो दूसरों के लिए प्रेरणा के रूप में बहिष्कृत, गरीब एवं घायल कई लोगों की कहानियों को प्रस्तुत करता है।

एकीकृत फुटबॉल टूर्नामेंट 13 से 15 अक्तूबर तक रोम में खेला जा रहा है। यह कोलम्बस के शूरवीरों के समर्थन के साथ पियो ग्यारह खेल सेंटर में आयोजन है जिसमें 9 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन देशों के नाम हैं, लितवानिया, फ्राँस, हंगरी, स्पेन, पुर्तगाल, बेलजियम, रोमानिया तथा इटली।








All the contents on this site are copyrighted ©.