2017-10-14 15:06:00

कैलिफोर्निया के अग्नि पीड़ितों के लिए संत पापा का टेलीग्राम


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (वीआर, रेई) संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को उतरी कैलिफोर्निया के विस्तृत जंगलों में आग के शिकार लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिजनों के लिए प्रार्थना का आश्वासन दिया।

संत पापा फ्राँसिस की ओर से संत फ्राँचेस्को महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सलवातोरे कोरडिलेओने और लॉस एंजिल्स के महाधर्माध्यक्ष जोस गोमेस को संयुक्त तार प्रेषित कर वाटिकन सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने कहा कि संत पापा इस भयानक आग से प्रभावित सभी लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया है।   

उन्होने कहा कि संत पापा उनके लिए भी प्रार्थना करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और इस त्रासदी में अनेको लोग लापता हैं। बचाव कार्य में संलग्न सरकारी अधिकारियों और अन्य लोगों की उदारता के कार्यों की सराहना करते हुए उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं।

कैलिफ़ोर्निया के विस्तृत जंगलों में लगे आग की वजह से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और हजारों घरों, व्यवसायों और अन्य इमारतों को क्षति पहुंची है।

बीस हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों में विस्थापित किया गया है इसी क्रम में 400 लोग लापता हैं। आग को नियंत्रण में लाने की हर कोशिश जारी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.