2017-10-13 12:34:00

केरल, अभया हत्या पर बनेगी हिन्दी फिल्म


कोची, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (ऊका समाचार): केरल की काथलिक धर्मबहन सि. अभया की हत्या का मामला जल्द ही बॉलीवुड फिल्म का विषय बन जाएगा। विगत 25 वर्षों से इस मामले ने केरल के लोगों के बीच कई सवाल उठाये हैं।

फिल्म की पटकथा सि. अभया की केस डायरी पर आधारित होगी। इस मामले की जाँच पड़ताल कराने हेतु लगातार काम करनेवाले मानवाधिकार कार्यकर्ता जोमोन पुथेनपुराकल की आत्मकथात्मक कृति पर फिल्म निर्मित की जा रही है।

इन्डियालाईवटूडे.कॉम समाचारों के अनुसार, ऐसी सम्भावना है कि बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान फिल्म में प्रमुख भूमिका निभायें। सि. अभया हत्या मामले पर पहले से ही "क्राईम फाईल" नामक एक मलयालम फिल्म बन चुकी है।

पुथेनपुराकल के अनुसार, अभया मामला एक ऐसी घटना है जिसे 25 सालों से घसीटा जा रहा है इसलिये एक बड़े मंच पर इसकी चर्चा करना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा, "सिनेमा वह माध्यम है जिसके द्वारा सि. अभया की हत्या जैसी जटिल कहानी को दर्शाया जा सकता है।"

27 मार्च, 1992 को सि. अभया का मृत शरीर कोट्टायम के एक कॉन्वेन्ट के कुएँ में पाया गया था। स्थानीय पुलिस एवं अपराधिक शाखा ने आत्महत्या बताकर इस मामले को बन्द कर दिया था।  

एक वर्ष बाद सन् 1993 में मामले पर पुनर्जाँच की गई थी तथा इसे हत्या करार दिया गया था।

2008 में जाँचकर्ताओं ने थॉमस कोट्टूर और जोस पुथरीकाईल नामक दो पुरोहितों तथा सि. सेफी नामक एक धर्मबहन पर हत्या का आरोप लगाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 

2009 में जांचकर्ताओं ने चार्जशीट पेश की थी। इस समय मामले पर सीबीआई विशेष अदालत में मुकदमा चल रहा है। मामले पर आगामी 13 नवंबर को फिर से विचार किया जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.