2017-10-11 16:44:00

संत पापा के विशेष दूत कार्डिनल जोवानी बत्तिस्ता


वाटिकन सिटी, बुधवार,11 अक्टूबर 2017 ( वीआर,रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील में अपारसिदा की माता मरियम की चमत्कारी प्रतिमा के पाये जाने के तीन सौ वर्ष की जयंती के अवसर पर उसके लिए समर्पित मंदिर में 10 से 12 अक्टूबर तक चलने वाले समारोह में भाग लेने हेतु कार्डिनल जोवानी बत्तिस्ता रे को अपने विशेष दूत के रुप में भेजा। कार्डिनल रे धर्माध्यक्षों की धर्मसंघ और लतीनी अमेरिका के लिए परमधर्मपीठीय सम्मेलन के सेवानिवृत अध्यक्ष हैं।

कार्डिनल रे संत पापा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें दो अन्य सदस्य हैं, वे हैं फादर मारलोस औरेलियो दा सिल्वा, सी.एसएस.आर जो स्वो पावलो में जारदिम पौलिस्तनो को रेडेमटोरिस्ट समुदाय के सुपीरियर हैं और दूसरे सदस्य हैं डोन रेनाना रानगेल डोस सानतोस पेरेरा, अपारसिदा महाधर्मप्रांत के बुलाहट निर्धारक।

विदित हो कि ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल तेमेर ने संत पापा फ्राँसिस को अपारसिदा की माता मरियम की 300 वीं वर्षगांठ पर आमंत्रित किया था।

संत पापा फ्राँसिस ने राष्ट्रपति मिशेल तेमेर को यह कहते हुए पत्र लिखा कि दुर्भाग्य से वे कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण यात्रा नहीं कर सकते वे सन् 2017 में उसके देश का दौरा नहीं कर पाएंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.