2017-10-10 16:19:00

ऑस्ट्रेलिया की कलीसिया की स्थिति पर विचार करने हेतु ऑस्ट्रेलियाई धर्माध्यक्ष वाटिकन में


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 10 अक्तूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): ऑस्ट्रेलिया की काथलिक कलीसिया की स्थिति पर विचार करने हेतु ऑस्ट्रेलिया के धर्माध्यक्षों ने वाटिकन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में धर्माध्यक्षों के प्रमुख कार्यसूची एवं उनके प्रतिनिधियों को प्रस्तुत किया गया है।

वक्तव्य में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सदस्यों ने इस सप्ताह रोम में, ऑस्ट्रेलिया की काथलिक कलीसिया की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने हेतु वाटिकन सचिवालय एवं परमधर्मपीठ के अन्य कार्यालयों की भेंट की।

चर्चा के प्रमुख विषय थे बाल यौन दुर्व्यवहार के लिए संस्थागत प्रतिक्रियाओं में शाही आयोग, समाज एवं काथलिक कलीसिया के बीच संबंध, विश्वास का पुनर्रूद्धार, कलीसिया में निर्णयन की भूमिका में लोकधर्मियों की सहभागिता आदि।

प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष मान्यवर डेनिस जे. हार्ट, मेलबोर्न के महाधर्माध्यक्ष एवं सह-अध्यक्ष धर्माध्यक्ष मार्क कोरेरीज, ब्रीसबेन के महाधर्माध्यक्ष तथा ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च न्यायालय के सत्य, न्याय और चंगाई समिति के सदस्य उपस्थित थे।

खास मुलाकात 5 अक्टूबर को सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन, वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गल्लाघर, धर्माध्यक्षों के धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल मार्क क्वेल्लेत तथा विश्वास के सिद्धांत के लिए बने धर्मसंघ के सचिव महाधर्माध्यक्ष जाकोमो मोरंडी से मुलाकातें कीं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.