2017-10-03 15:18:00

संत पापा ने लास वेगास में मारे गये लोगों के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 3 अक्तूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने अमरीका में लास वेगास के एक कंसर्ट में हुई गोलीबारी में मारे गये लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया, जिसमें कम से कम 58 लोग मारे गए हैं और 500 से ज़्यादा लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि 64 साल के स्टीफ़न पैडक नाम के एक बंदूकधारी ने मंडलई बे होटल के 32वें मंजिल से एक ओपन-एयर म्यूज़िक उत्सव में अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस कंसर्ट में क़रीब 22 हज़ार लोग उपस्थित थे।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से लास वेगास के धर्माध्यक्ष जोसेफ अंतोनी पेपे को एक तार संदेश प्रेषित कर कहा, ″संत पापा फ्राँसिस मूर्खतापूर्ण त्रासदी की खबर सुन अत्यन्त दुःखी हैं।″ उन्होंने कहा कि संत पापा पुलिस बल एवं तत्काल राहत सेवा में संलग्न लोगों के प्रयासों की सराहना करते है। वे सभी घायलों के स्वास्थ्यलाभ हेतु प्रार्थना का आश्वासन देते तथा मृत्यु के शिकार सभी लोगों को दयावान सर्वशक्तिमान ईश्वर को समर्पित करते हैं।

इस हमले को अमरीकी इतिहास का सबसे भयावह गोलीबारी कहा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि होटल में घिरने के बाद संदिग्ध हमलावर ने ख़ुद को गोली मार ली। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध हमलावर अमरीका का स्थानीय नागरिक था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.