2017-09-29 11:51:00

यूरोपीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों की समिति को सन्त पापा ने भेजा सन्देश


मिन्स्क, बेलारूस, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (रेई,वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने बेलारूस के मिन्स्क में आयोजित यूरोपीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों की समिति की बैठक में भाग ले रहे यूरोपीय धर्माध्यक्षों के नाम एक सन्देश प्रेषित किया है।

23 सितम्बर को प्रेषित उक्त सन्देश की प्रकाशना वाटिकन द्वारा 28 सितम्बर को की गई।

एक सप्ताह तक जारी यूरोपीय धर्माध्यक्षों की पूर्णकालिक सभा में कलीसियाई धर्माधिकारी युवाओं की प्रेरिताई एवं बुलाहट तथा आगामी धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा सन्त पापा की ओर से प्रेषित सन्देश में कहा गया कि "पूर्णकालिक सभा में भागलेनेवाले धर्माध्यक्षों को सन्त पापा फ्राँसिस अपनी सौहार्द्रपूर्ण शुभकामनाएं अर्पित करते हैं तथा धर्माध्यक्षों को प्रोत्साहन देते हैं कि वे, विविधता को सराहते हुए तथा एकात्मता एवं भाईचारे को बढ़ावा देते हुए, विभिन्न राष्ट्रों के बीच प्रेरितिक सहयोग के मार्गों की पहचान करने का अपना महत्वपूर्ण कार्य जारी रखें। 

सन्त पापा की आशा है कि मिन्स्क में आयोजित धर्माध्यक्षों की सभा यूरोपीय धर्माध्यक्षों के बीच एकता, सहभागिता एवं सामंजस्य के बन्धन को मज़बूत करने में योगदान प्रदान कर सके तथा यूरोप में, विशेष रूप से, युवाओं के प्रति कलीसिया की प्रेरिताई को सुदृढ़ बना सके।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.