2017-09-26 15:55:00

कलीसिया ने काश्मीर में शांति हेतु वार्ता का स्वागत किया


श्रीनगर, मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (ऊकान): संघीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 9 जून को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। चार दिवसीय इस दौरे के समय विवादित क्षेत्र में शांति लाने के लिए संवाद की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कई दलों से मुलाकातें कीं।

 भारतीय सरकार द्वारा अलगाववादी हिंसा को रोकने के उद्देश्य से बातचीत के इस प्रस्ताव का स्वागत जम्मू और कश्मीर के मुस्लिम बहुसंख्यक राज्य में कलीसिया के एक अधिकारी द्वारा किया गया जबकि अलगाववादी अभी तक वार्ता में शामिल होने के लिए सहमत नहीं हैं।

जम्मू और कश्मीर में कलीसिया के समाज सेवा विभाग के निदेशक फा. सायजू चाको ने कहा कि लम्बे समय से चल रहे इस संघर्ष की समस्या के हल के लिए वे वार्ता की संभवना को सकारात्मक नज़रिये से देख रहे हैं।

फादर चाको ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह ऐसे लोगों की एक संयुक्त समिति का गठन करे जो कश्मीरी भावना का सम्मान करते हैं तथा वह एक विशेष संसदीय समिति का निर्माण करे।

संघीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी हितधारकों से मुलाकात करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, ″जो कोई भी कश्मीर से संबंधित समस्याओं को हल करने में हमारी मदद करना चाहता है, मैं उससे मिलने के लिए तैयार हूँ।″

इससे पहले, सरकार ने भारतीय शासन से लड़ रहे आतंकवादी समूहों के साथ बात करने से इनकार कर दिया था।

तीन दशकों से चल रहे हिंसक अलगाववादी हमलों और सैन्य दमन में हज़ारों आतंकवादियों, सेनाओं और नागरिकों की जान जा चुकी है। इस साल अगस्त तक 252 लोग मारे गए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.