2017-09-21 17:25:00

वाटिकन संचार सचिवालय एवं येसु समाज के बीच परिपाटी पर हस्ताक्षर


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 सितम्बर 17 (रेई): संचार हेतु वाटिकन सचिवालय एवं येसु समाज ने बृहस्पतिवार 21 सितम्बर को एक परिपाटी पर हस्ताक्षर किया।

संचार हेतु वाटिकन सचिवालय के अध्यक्ष मोनसिन्योर दारियो एदवार्दो विगनो ने कहा, ″हस्ताक्षर फादर स्तेफानित्सी के 100वें जन्म दिवस के कुछ दिनों बाद ही किया गया।″ 

″फादर स्तेफानित्सी वाटिकन रेडियो के निदेशक ऐसे समय में थे जब वाटिकन द्वितीय महासभा चल रहा था और ऐसे समय में उन लोगों को याद किया जाना चाहिए था जो न तो लैटिन और न ही ईशशास्त्र समझते थे। इस दृष्टिकोण से फा. स्तेफानित्सी ने ″उपभोक्ता प्रथम″ का मॉडल अपनाया था और जिसके तहत उन्होंने संचार के उपभोक्ताओ को केंद्र में रखा था जो आज संत पापा फ्राँसिस द्वारा वाटिकन मीडिया सुधार का मुख्यबिन्दु है। फादर स्तेफानित्सी जानते थे कि महासभा में जो हो रहा था उसमें कौंसिल के भीतर और बाहर किस तरह मध्यस्थता प्रदान की जानी चाहिए थे ताकि ‘दोहरा वाचन’ से बचा जा सके जिसके बारे संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें हमेशा कहा करते थे और संत पापा फ्राँसिस भी याद दिलाते हैं।

वाटिकन सचिवालय के अध्यक्ष ने समस्त परिषद की ओर से येसु समाज के प्रति कृतज्ञता अर्पित की जिनके साथ विगत डेढ़ साल में वाटिकन रेडियो के अस्तित्व पर पुनःविचार करने एवं निर्णय करने में मदद मिली कि यह बृहद वास्तविकता का हिस्सा हो।

पारिपाटी पर हस्ताक्षर करने के द्वारा जेस्विट धर्मसमाज, संचार जगत में प्रेरिताई हेतु अपनी सेवा देता रहेगा। उन्होंने संत पापा फ्राँसिस को धन्यवाद दिया कि उन्होंने सुधार प्रक्रिया में इस तरह के सहयोग को उपलब्ध कराया।

उन्होंने कहा, ″हम संत पापा के प्रति आज्ञापालन के कार्य को पूरा कर रहे हैं जिसका उन्होंने संकेत दिया है। यह सहयोग अधिक फल लायेगा क्योंकि जब एक व्यक्ति कलीसिया की सेवा में समर्पित होता है वह निजी सुखप्राप्ति से ऊपर उठ जाता है। हम न केवल पेशावर किन्तु अच्छे पेशेवर हैं जिन्हें ईश्वर के रहस्य का अनुभव है।

जेस्विट सोसाईटी के प्रतिनिधि फा. इवान अंतोनियो ग्वेरेरो अलवेस ने कहा, ″समय बदलता है। कलीसिया जिस तरह की सेवा की मांग करती है उसके अनुसार सेवा देना येसु समाजियों की बुलाहट का एक हिस्सा है। संचार विभाग में सहयोग देना हमें आनन्द देता है क्योंकि हम संत पापा के सुधार हेतु निर्णय में सहयोग दे रहे हैं।″  

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.