2017-09-14 15:47:00

संत पापा ने फादर टोम से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 14 सितम्बर 2017 (मैटर्स इंडिया): यमन से अपहृत एवं 18 महीनों बाद रिहा किये गये फादर टोम उजहून्नलिल ने बुधवार को, वाटिकन के प्रेरितिक आवास संत मर्था में संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर उन्हें अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

भारत लौटने से पहले फादर टोम वाटिकन स्थित अपने सलेशियन समुदाय में ठहरे हुए हैं। 

संत पापा के साथ इस मुलाकात में फादर टोम के साथ मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस भी थे जो इन दिनों कार्डिनल परिषद की सभा में भाग लेने हेतु रोम में हैं।

वाटिकन समाचार पत्र लोसलवातोरे रोमानो के अनुसार जब फादर टोम ने संत पापा से मुलाकात की उन्होंने उनके दोनों हाथों तथा उनके पाँव का चुम्बन किया, दूसरी ओर संत पापा ने उनका आलिंगन किया तथा कहा कि कैद के समय वे उनके लिए प्रार्थना करते थे। 

फादर टोम ने बतलाया कि कैद के दौरान वे भी प्रार्थना करते थे, खासकर, उन्होंने हमले में मारे गये चार धर्मबहनों के लिए प्रार्थना की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने फादर टोम की रिहाई पर एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर उनके रिहाई में मदद करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित किया।

उधर फादर टोम के जन्म स्थान केरल के कोची स्थित संत मरियम महागिरजाघर में 12 सितम्बर को धन्यवादी ख्रीस्तयाग अर्पित किया गया तथा उनकी रिहाई हेतु ईश्वर को धन्यवाद अर्पित किया गया।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल बेसलियोस क्लेमिस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने भारत की कलीसिया से अपील की है कि वे अगले शनिवार अथवा रविवार (16 एवं 17 सितम्बर) को फादर टोम के सफल रिहाई हेतु धन्यवादी मिस्सा अर्पित करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.