2017-09-14 15:56:00

डीएसीए पर अमरीकी राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेट्स की सहमति


अमरीका, बृहस्पतिवार, 14 सितम्बर 17 (वीआर अंग्रेजी): अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प एवं अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेटिक नेताओं ने ″ड्रीमर्स″ (डका) यानी अमरीका में गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने वाले विस्थापितों के बच्चों की रक्षा के कानून पर मिलकर काम करने की सहमति व्यक्त की है। 

वाईट हाऊस में शाम को भोजन के उपरांत सीनेट डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर और हाउस ऑफ़ रिप्रेझेंटेटिव डेमोक्रेटिक नेता नेन्सी पलोसी ने कहा, ″यह फलप्रद सभा ‘डका’ पर ध्यान केंद्रित करती है जो पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के द्वारा स्थापित की गयी थी।″   

डेमोक्रेट्स ने जोर दिया है कि वे किसी भी कानून को रोकेंगे जिसमें मेक्सिको के साथ अमेरिका की सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए धन आपूर्ति से संबंधित है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि डका पर कानून दीवार निर्माण में खर्च किये बिना आगे बढ़ सकता है।

डीएसीए कार्यक्रम ओबामा प्रशासन द्वारा तैयार एक समझौता है जिसको कांग्रेस ने तथाकथित विकास, राहत और शिक्षा हेतु विदेशी नाबालिगों के लिए पारित करने का असफल प्रयास किया था। यह कानून उन विदेशी नाबालिगों को स्थायी आवास प्रदान करेगा जो गैरकानूनी तरीके से देश में प्रवेश किये हैं। यह 2001 में पहली बार प्रस्तावित किया गया था किन्तु बार-बार प्रयास करने पर भी असफल रहा।

संत पापा फ्राँसिस ने कोलंबिया की प्रेरितक यात्रा समाप्त लौटते समय विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प से अपील की थी कि वह युवा विस्थापितों के निष्कासन से रक्षा के कार्यक्रम को समाप्त करने के निर्णय से पूर्व पुनःविचार करे। उन्होंने कहा था कि जो कोई अपने को जीवन समर्थक मानता है उसे परिवारों को एक साथ रखना चाहिए। 








All the contents on this site are copyrighted ©.