2017-09-11 11:16:00

कोलोम्बिया के लोग शांति के गुलाम बनें, सन्त पापा फ्राँसिस


कार्तागेना, कोलोम्बिया, रविवार, 11 सितम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): कार्तागेना में अपनी पाँच दिवसीय प्रेरितक यात्रा समाप्त करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने कोलोम्बिया के लोगों को आमंत्रित किया कि वे शांति की दिशा में "पहला कदम" उठाने तक ही अपने आप को सीमित न करें बल्कि शांति के लिये दिन-प्रतिदिन प्रयास करते रहें।

कोलोम्बिया के राष्ट्रपति हुवान मानुएल सान्तोस, सरकारी एवं कलीसियाई अधिकारियों तथा कोलोम्बिया की जनता के प्रति उन्होंने हार्दिक आभार व्यक्त किया जिनके योगदान से उनकी कोलोम्बिया यात्रा सम्भव हो सकी। कोलोम्बिया में व्यतीत पाँच दिनों को उन्होंने अति सुन्दर दिवस बताये जहाँ उन्होंने कई लोगों के साथ मर्मस्पर्शी मुलाकातें की।

कोलोम्बिया से विदा लेने के पूर्व उन्होंने कोलोम्बिया के सभी निवासियों को आमंत्रित किया कि वे शांति के दास बनकर समस्त भाई-बहनों का आलिंगन करें तथा हर प्रकार की हिंसा से समाज को मुक्त कर उसे एक शांतिपूर्ण स्थल बनाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.