2017-09-10 11:19:00

कोलोम्बियाई प्रेरितिक यात्रा के उपान्तिम दिन सामाजिक न्याय का आह्वान


मेडेलिन, कोलोम्बिया, रविवार, 10 सितम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): कोलोम्बिया में अपनी पाँच दिवसीय प्रेरितिक यात्रा समाप्त करने से एक दिन पूर्व सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस ने सामाजिक न्याय का आह्वान किया। कोलोम्बिया के काथलिकों से उन्होंने आग्रह किया कि समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हुए वे एक बेहतर एवं न्यायोचित समाज की रचना में योगदान प्रदान करें। 

सन् 1980-90 के दशक में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं उससे जुड़ी भयावह हिंसा का रंगमंच बने मेडेलिन में शनिवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने प्रभु ईश्वर से आर्त याचना की कि वे मादक एवं स्वापक दवाओं की तस्करी में लगे हत्यारों का मनपरिवर्तन करें जिन्होंने इतने अधिक युवाओं की जाने ली हैं। अस्सी और नब्बे के दशकों में मेडेलिन मादक पदार्थों के तस्करों, अद्धसैनिक दलों तथा गुरिल्ला विद्रोहियों की हिंसा से परिपूर्ण शहर था। अपनी अलिखित टीका में सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि वे उस "दर्दनाक स्मृति" का उल्लेख किये बिना कोलोम्बिया से विदा नहीं ले सकते जिसने इतने अधिक युवाओं का जीवन उजाड़ दिया, कूड़े के सदृश फेंक दिया तथा बरबाद कर दिया।

अपने श्रोताओं से उन्होंने आग्रह किया कि वे ईश्वर से उन लोगों के लिये क्षमा की याचना करें जिन्होंने इतने अधिक युवा लोगों के सपनों को भंग कर दिया है। वे ईश्वर से उनके मनपरिवर्तन के लिये प्रार्थना करें, प्रार्थना करें कि युवा मानवता की इस पराजय का अन्त हो। 

सन् 1993 में संयुक्त राज्य अमरीका द्वारा समर्थित एक सैन्य कार्रवाई ख़ौफ़नाक तस्कर पाबलो एस्कोबार के मारे जाने के बाद से मेडेलिन शहर में राहत की साँस ली गई तथा विकास की बहाली को जगह मिली। आज मेडेलिन शहर कोलोम्बिया में शहरी विकास का आदर्श शहर माना जाता है जहाँ मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के अड्डों पर अब सार्वजनिक उद्यानों, विकास प्रशिक्षण केन्द्रों एवं पुस्तकालयों की स्थापना कर दी गई है।

शनिवार को लगभग 12 हज़ार काथलिक पुरोहितों, धर्मसमाजियों एवं धर्मसंघियों को अपना सन्देश देते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने समाज में रचनात्मक परिवर्तन लाने के लिये क्रियाशील भूमिका अदा करने का आग्रह किया ताकि अहिंसा, पुनर्मिलन एवं शांति की बहाली हो सके।  








All the contents on this site are copyrighted ©.