2017-09-02 16:53:00

संत पापा की कोलंबिया यात्रा का कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): वाटिकन प्रेस कार्यालय ने कोलंम्बिया में संत पापा की आगामी प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम जारी किया।

कोलंम्बिया में सन् 1964 और सन् 1986 में संत पापा पौल षष्ठम एवं संत पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा की गयी प्रेरितिक यात्रा के पदचिन्हों पर चलते हुए, संत पापा फ्राँसिस 6 से 11 सितम्बर तक इसकी यात्रा करेंगे, जो विदेशों में उनकी 20वीं प्रेरितिक यात्रा होगी।

यह पहली बार नहीं है जब संत पापा फ्राँसिस कोलंम्बिया की यात्रा कर रहे हैं इससे पूर्व वे एक पुरोहित के रूप में सन् 1970 ई. में तथा एक धर्माध्यक्ष के रूप में दो बार इसकी यात्रा कर चुके हैं।

वाटिकन प्रेस सम्मेलन में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि यद्यपि विश्व की दृष्टि में यह एक राजनीतिक यात्रा के समान है क्योंकि कोलंम्बिया के लोगों ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है, वास्तव में, सरकार एफएआरसी विद्रोही दल के साथ विगत साल के नवम्बर माह में एक समझौते पर 52 वर्षों के संघर्ष के बाद हस्ताक्षर किया है जिसके कारण 260,000 लोगों की मृत्यु हो गयी है 60,000 लोगों का कोई पता नहीं है एवं 7 मिलियन लोग विस्थापित हैं। अतः संत पापा की इस यात्रा को शांति प्रक्रिया में एक कुंजी की तरह माना जा रहा है जिसके लिए काथलिक कलीसिया एवं स्वयं संत पापा का एक मजबूत समर्थन है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेक बर्क ने इस बात का खंडन करते हुए जोर दिया कि हमेशा कि तरह संत पापा की यात्रा पूर्ण रूपेण प्रेरितिक है तथा वे इस काथलिक बहुल देश में अपने रेवड़ के लिए सुसमाचार के संदेश को लेकर जा रहे हैं। वे कोलंम्बिया के लोगों को उनके विश्वास एवं मेल-मिलाप के रास्ते पर प्रोत्साहन देना चाहते हैं।

पाँच दिवसीय प्रेरितिक यात्रा में संत पापा फ्राँसिस कोलंम्बिया की राजधानी बोगोटा, विल्लाविचेनसो, मेडेलिन तथा कार्ताजेना का दौरा करेंगे।

वे उन स्थलों पर भी हमेशा की तरह वे राजनीतिक नेताओं एवं कलीसिया के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वे वहाँ संघर्ष के शिकार लोगों उनके परिवार वालों, विकलांग, ग़रीबों, पूर्व गोरिल्ला के सदस्यों, चेलम के धर्माध्यक्षों, साथ ही साथ पुरोहितों, धर्मबहनों, धर्मबंधुओं एवं विश्वासियों से मुलाकात करेंगे।  

विल्लाविचेंसो में वे दो काथलिक पुरोहितों को धन्य घोषित करेंगे जो संघर्ष के दौरान मारे गये थे तथा कारताजेना में वे संत पीटर क्लेवर गिरजाघर में प्रार्थना अर्पित करेंगे।

संत पापा चारों शहरों में यात्रा के दौरान ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा उनके प्रवचन एवं भाषण मुख्य रूप से सृष्टि की देखभाल, मेल-मिलाप की शक्ति, जीवन की रक्षा तथा मानव जीवन की प्रतिष्ठा एवं अधिकार को ऊपर उठाने आदि विषयों पर आधारित होंगे।

 

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.